Friday, November 22, 2024

Student Suicide : दो विषय में पूरक आयी छात्रा ने उठाया ख़ौफनाक कदम

Balrampur News : 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद एक और जहां बच्चे एवं उनके अभिभावक खुशी में झूम रहे थे वहीं ग्राम पुरुषोत्तमपुर की छात्र 50% से अधिक अंक लाने के बाद भी गणित एवं विज्ञान में पूरक हो गई थी जिसका गम वह सह नहीं पाई रिजल्ट निकालने के बाद वह गहरे अवसाद में रो रही थी एवं आज सुबह उसने फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली।

ads1

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पुरुषोत्तमपुर की रेखा सिंह पिता मनोज सिंह कल जब दसवीं का रिजल्ट आया तो रेखा सिंह का 600 नंबर में 316 नंबर प्राप्त किया इस प्रकार उसने 50% से अधिक अंक लाया परंतु गणित एवं विज्ञान में वह पूरा हो गई रिजल्ट देखने के बाद वह गहरे अवसाद में चल गई एवं रोने लगी दो बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी रेखा थी आज सुबह जब बड़ी बहन खाना बना रही थी वही वह दूसरे कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए फांसी लगा ली।

घर के अन्य सदस्य खेत में गए थे। जब बड़ी बहन खाना बनाने के दौरान रेखा रेखा चिल्लाने लगी तो रेखा ने कोई आवाज नहीं दिया तो वह घर के कमरे में बहन को लटका देखा तो तत्काल घर के अन्य सदस्यों को बताया वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया।

पूरक आने के बाद पिता पुनः मेहनत करने के समझाने का किया था बहुत प्रयास….. रेखा के किसान पिता को जब बेटी के परिणाम के बारे में जानकारी मिली एवं बेटी को रोता देख तो उन्होंने बहुत समझाने का प्रयास किया कहा कि पूरा कहा गई कोई बात नहीं फिर से मेहनत करना और पास हो जाना परंतु रेखा के दिमाग में कुछ और चल रहा था और आज उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular