Ban On Mobile Phones Polling Booth : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सात मई को है। छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें रायपुर लोकसभा, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा और सरगुजा लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन सात सीटों के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन सात सीटों पर मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलों में सुरक्षा बल व पुलिस जवान भेजे जा रहे हैं तो मतदान केंद्रों (Polling Booth) में भी लगातार तैयारियां हो रही।
सूबे के सात सीटों पर चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए जा रहे हैं। साथ ही कहा गया है कि मतदाता वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं। मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है। मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी को अपना मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में भी मतदाता अपना मोबाइल लेकर मतदान केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदान के दिन कोई भी मतदाता मोबाइल लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश न कर सके। इसके लिए सभी पोलिंग बूथों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। मतदान केंद्र पर मोबाइल पकड़े जाने पर सुरक्षाकर्मी उसे जब्त कर सकेंगे या वहा उपस्थित बीएलओ या मतदान कर्मी उसे बाहर ही स्विच ऑफ कर के जमा कराएंगे, जिसकी जिम्मेदारी मतदाता की भी होगी।
असुविधा से बचने के लिए बेहतर है कि मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर न जाएं ।क्योंकि मतदान केंद्र के भीतर किसी भी तरह से फोन या कैमरे के उपयोग से मतदान की गोपनीयता भंग होती है । जो स्पष्ट रूप से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 का उल्लंघन है। जिसमें अधिनियम के तहत निर्धारित सजा का भी प्रावधान है। नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। इससे आप हवालात पहुंच सकते हैं।