Friday, November 22, 2024

Raipur Barish : तेज हवाएं, आंधी, अंधेरा और बारिश… रायपुर का मौसम हुआ कूल-कूल

CG Weather Today : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश (Raipur Barish) ने दस्तक दी है। दोपहर से आसमान में घने बादल छाए हुए थे और दिन में ही अंधेरा छा गया था। इस बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई हो है। इस दौरान आसमान में बिजली भी कड़क रही। इस बारिश के बाद सुबह से परेशान कर रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम अब कूल हो गया है।

ads1

अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में तेज गर्मी की जगह बारिश और ओलावृष्टि जैसी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। हालांकि, मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को चिलचिलाती हुई गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान के पूर्वी हिस्से में समुद्र तल से 3.1 से 12.6 किलोमीटर ऊपर स्थित है. वहीं, भारतीय निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.

इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर दक्षिण उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार होते हुए पूर्वी झारखंड तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

वहीं, एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन कोमोरिन क्षेत्र पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से लेकर केरल और आंतरिक कर्नाटक से होते हुए कोंकण और गोवा तक फैला हुआ है. असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश (Raipur Barish) का दौर लगातार जारी है। अप्रैल महीने की शुरुआत से छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। चैत्र के महीने में लोग सावन सा अहसास महसूस कर रहे हैं। इस बेमौसम बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। खेतों में धान व गेंहूं की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है। वहीं साग सब्जियों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा।

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular