Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Charan Das Mahant Controversy : छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल, पीएम मोदी व जिंदल को लेकर दिए विवादित बयान

CG Charan Das Mahant Controversy News : देश में पड़ रही भीषण गर्मी के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का पारा भी अब चढ़ गया है। पूरी तरह से राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड़ में आ गयी है। इस दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ ही अब नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं। ऐसा ही एक विवादित बयान का मामला छत्तीसगढ़ से आया है। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत (Charan Das Mahant Controversy) ने विवादित बयान देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत (Charan Das Mahant Controversy) ने PM मोदी और उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर विवादित बयान दिया है। महंत ने कहा कि, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। वहीं जिंदल के लिए कहा कि ऐसे लोगों को जूते मारने चाहिए।

राजनांदगांव में मंगलवार को जनसभा में महंत ने कहा कि एक संरक्षक चाहिए, अच्छा लाठी धर कर मारने वाला। नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी धर कर खड़ा हो सकता है तो तुम्हारे सांसद (भूपेश बघेल) हैं। बाकी लोग सीधे-साधे हैं।उन्होंने कहा कि, हमें लाठी धरने वाला आदमी चाहिए।

कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे महंत ने कहा कि, नवीन जिंदल ने रायगढ़ और पूरी खदानों को लूट लिया। इन लोगों ने हम छत्तीसगढ़ियों की ऐसी की तैसी की है। हमने ही इन्हें सिर पर चढ़ाकर रखा था। हमें कहने में शर्म नहीं है कि ऐसे लोगों को तो हमें जूते मारने चाहिए।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगली बार भूपेश बघेल या कोई और CM बनेंगे, तो जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी है, उनको दोबारा नहीं लेना है। ना हमें पैसे से मतलब है और ना कौड़ी से मतलब है। कांग्रेस से जिसे पा रही है, BJP उसे लेकर जा रही है। पता नहीं क्या हो गया है। हम बड़े-बड़े आदमियों को बेवकूफ बनते देख रहे हैं।

 

Most Popular