Tuesday, February 4, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें इस महीने रहेंगी रद्द

Chhattisgarh News : एक बार फिर रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ने वाली है, दरअसल छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों (Trains Cancelled) को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है. वहीं 8 ट्रेनें देरी से चलेगी. रेलवे प्रशासन ने प्रेस नोट रिलीज जारी करते हुए कहा है कि रेलवे प्रशासन के द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का काम 17 और 19 जुलाई को लेवल क्रॉसिंग नंबर 442 पर किया जाएगा.

यह काम 17 जुलाई को रात 1 बजे से सुबह 6.40 बजे तक और 19 जुलाई को 11 बजे से 20 जुलाई को 3.40 बजे तक किया जा रहा है. दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण काम के लिए ब्लॉक लेकर किया जायेगा. जिसके कारण 9 ट्रेनों (Trains Cancelled) को रद्द किया गया है. इसके अलावा 8 ट्रेनें देरी से चलेगी.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

1 . तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

2. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

3. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

4. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

5. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

6. तारीख 16 और 19 जुलाई, 2023 को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

7. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

8. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

 

9. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

1 . तारीख 16 जुलाई 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

2 . तारीख 16 जुलाई 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

3 . तारीख 16 जुलाई 2023 को साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

4 . तारीख 17 जुलाई 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

5 . तारीख 16 जुलाई 2023 को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

6 . तारीख 16 जुलाई 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

 

7 . तारीख 15 जुलाई 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

8 . तारीख 17 जुलाई 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर –जबलपुर-कटनी होकर चलेगी.

Most Popular