Friday, November 22, 2024

टीचर ने दी थी खड़े होने की सजा, प्राइमरी क्लास की छात्रा की हो गई मौत

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के बेंगलुरु में स्कूल की टीचर ने प्राइमरी क्लास के छात्रों को खड़े होने की सजा सुनाई. सजा के दौरान एक बच्ची को चक्कर आया और वह वहीं गिर गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मामला गंगम्मागुडी इलाके का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, निशिता गंगम्मागुडी के प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. शुक्रवार को टीचर ने किसी बात को लेकर क्लास के सभी बच्चों को सजा दी. टीचर ने बच्चों के क्लास के अंदर बैठकर नहीं, बल्कि खड़ा रहकर पढ़ाई करने की सजा दी. इस दौरान निशिता को चक्कर आया और वह गिर गई. स्कूल वालों ने निशिता को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ads1

 

 

स्कूल में पहुंची पुलिस की टीम : पुलिस की टीम जांच पड़ताल के लिए शनिवार को स्कूल में पहुंची. यहां टीचरों सहित स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि निशिता के पिता नागेंद्र भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड में काम करते हैं. उनका घर डोड्डनचेन्नप्पा में है. मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे के करीब का है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular