Thursday, December 5, 2024

Water Connection : अब गांवों में नल कनेक्शन पर हर महीने देना होगा 60 रुपये, पानी का दुरुपयोग करने पर लगेगा जुर्माना

CG NEWS : अब राज्य के गांवों में लोगों को घरेलू नल कनेक्शन (Water Connection) पर हर महीने 60 रुपये देना होगा। साथ ही अगर पानी का दुरुपयोग किया तो उनका नल कनेक्शन काटे जाने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही पाइप लाइन में पंप लगाकर पानी खींचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। राज्य शासन ने सभी गांवों में लगे सरकारी नल अब ग्राम पंचायतों के हवाले कर दिए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने यह व्यवस्था लागू करने के लिए नियम बना लिए हैं।

ads1

इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण पेयजल संचालन एवं संधारण नियम 2024 बनाया है। सात दिनों के अंदर नियम पर दावा आपत्ति भी मंगाई जाएगी। इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह नियम ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाले गांवों, मजरों, टोलों और मोहल्लों में रहने वाले परिवार पर लागू होंगे।

एक साल बाद 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Water Connection)
ग्राम पंचायतें एक साल के बाद जल प्रभार में संशोधन कर 25 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं। नए कनेक्शन के लिए 120 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही शासकीय संस्थाओं को भी 60 रुपये का शुल्क देना होगा। वैवाहिक कार्यक्रम होने पर या अन्य कार्यक्रम में टैंकर बुलाए जाने पर एक हजार रुपये का शुल्क देना होगा।
पंप से पानी खींचा तो दैनिक दर प्रभार का 10 गुना
नियम के अनुसार जब यह बात सामने आएगी कि कोई व्यक्ति पंप से पानी खींच रहा है और पानी का दुरुपयोग कर रहा है। इस पर उस दिन से ही समिति पहले दिन दैनिक दर प्रभार का 10 गुना प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाएगी। पंप को हटाने के साथ ही नोटिस भी जारी होगा। पंप अगर 48 घंटे के अंदर नहीं हटाया गया तो नल कनेक्शन काटने के साथ जब्ती भी होगी।
बनाई जाएगी समिति
इस योजना के संचालन के लिए प्रबंधन समिति का भी गठन होगा। जो स्थायी समिति के अंतर्गत गठित सामान्य प्रशासन समिति होगी। समिति जल जीवन मिशन व अन्य शासकीय योजनाओं या शासकीय मदों से बने व स्थानीय निकायों को हस्तांतरित ग्रामीण पेयजल योजना के संचालन व संधारण का काम संभालेगी।
1,700 गांवों को किया जा चुका सर्टिफाई (Water Connection)
जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना के तहत अभी तक राज्य के 1,700 गांवों को सर्टिफाई किया जा चुका है। इन गांवों में सरकारी नल अब ग्राम पंचायतों के हवाले कर दिए जाएंगे। जैसे-जैसे गांव सर्टिफाई होते जाएंगे, उन्हें ग्राम पंचायतों के हवाले कर दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 39 लाख घरों में शुद्ध पेय जल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular