Raipur News : राजधानी रायपुर के माना तूता, नवा रायपुर को फिल्म सिटी (Film City) के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में तीर्थ सुविधाओं का विस्तार करने के लिए राशि की मंजूरी मिली है। यह तीर्थ स्थल पहले ही केंद्र सरकार की प्रशाद योजना में शामिल है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राज्य की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए 147.66 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
95.79 करोड़ रुपये की लागत से माना तूता रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी (Film City) का निर्माण और 51.87 करोड़ रुपये की लागत से माना तूता रायपुर में ही जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राशि स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय पर्यटन मंत्री का आभार जताया है।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फार कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना के तहत राजधानी रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसार्ट और नेचर सिटी के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था। छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिए फिल्म सिटी निर्माण के माध्यम से अपार संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। छालीवुड के कलाकारों के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।