नई दिल्ली. किराया अधिक होने की वजह से वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharath express) में सफर नहीं कर पा रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे मंत्रालय कुछ रूटों पर वंदेभारत का किराया कम करने की तैयारी कर रहा है. जिन रूटों पर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के किराए की कम होने की संभावना है कि उनमें आक्यूपेंसी रेट बहुत कम आ रहा है. इनमें कुछ ट्रेनें हाल ही में चलीं हैं और कुछ पुरानी भी हैं.
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मौजूदा समय देश में विभिन्न हिस्सों में कुल 23 वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharath express) का संचालन हो रहा है. इनमें से ज्यादातर रूटों पर चलने वाली वंदेभारत में आक्यूपेंसी रेट बहुत अच्छा है, कुछेक का आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ऊपर है, एक वंदेभारत का 200 फीसदी के करीब है. वहीं, कुछेक रूटों पर चलने वाली आक्यूपेंसी रेट काफी कम आ रहा है. इनमें से कुछ कम दूरी के बीच चलने वाली हैं, इसका एक बड़ा कारण किराया अधिक होना है.
हाल ही में भोपाल से शुरू दो वंदेभारत (Vande Bharath express) में आक्यूपेंसी रेट 30 फीसदी से नीचे जा रहा है. इनमें भोपाल-इंदौर वंदेभारत में केवल 21 फीसदी और भोपाल-जबलपुर में 29 फीसदी के करीब आक्यूपेंसी रेट चल रहा है. भोपाल से इंदौर की दूरी 240 किमी है- और वंदेभारत से तीन घंटे पांच मिनट का समय लग रहा है, वहीं भोपाल से जबलपुर की दूरी 330 किमी. है, वंदेभारत से चार घंटे पैतीस मिनट का समय लग रहा है. संभावना है कि दूरी कम और अन्य ट्रेनों के मुकाबले किराया अधिक होने की वजह से यात्री अन्य ट्रेनों से सफर कर रहे हैं. इस वजह से रेलवे किराया कम करने के लिए समीक्षा करेगा.
इन वंदेभारत किरया हो सकता है कम
भोपाल-इंदौर, दूरी 240 किमी.,सफर का समय तीन घंटे पांच मिनट
भोपाल से जबलपुर, दूरी 330 किमी., सफर का समय चार घंटे 35 मिनट
दिल्ली से देहरादून, दूरी 302 किमी., सफर का समय चार घंटे 45 मिनट
दिल्ली से अंब अंदौरा ( हिमाचल वंदेभारत) दूरी 412 किमी.,सफर का समय पांच घंटे 15 मिनट
बिलासपुर से नागपुर, 412 किमी., सफर का समय पांच घंटे तीन मिनट