प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच की टीईटी होगी : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जून को व्यापमं द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच के लिए टीईटी होगी। जबकि दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं यानी मिडिल के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक प्राइमरी व मिडिल दोनों टीईटी में 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत यानी 90 नंबर लाना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत यानी 75 नंबर जरूरी है।
शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना जरूरी : प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना जरूरी है। शिक्षक भर्ती में टीईटी उत्तीर्ण छात्र को ही पात्र माना जाता है। एक बार टीईटी पास होने पर ये प्रमाण पत्र हमेशा के लिए मान्य होता है। वहीं केंद्रीय विद्यालय, नवोदय में पढ़ाने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण करना होता है। इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। सात अप्रैल को देशभर में सीटीईटी की परीक्षा होगी।
वर्षवार सीजी टीईटी के लिए आवेदनों की संख्या
वर्ष प्राइमरी मिडिल
2011 5,52,338 2,16,758
2014 54,273 50,634
2016 1,12,819 92,329
2017 1,24,129 95,860
2019 1,64,242 1,23,417
2020 1,70,146 1,42,403
2022 4,16,927 3,64,038
2024 1,80000 2,95000
नोट- यह संख्या अब तक सीजी टीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की है