Raigarh News : छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला जुनाडीह में पदस्थ प्रधान पाठक धर्मेंद्र सिंह भाटिया को स्कूल में शराब का सेवन कर आने की शिकायत को जांच उपरांत सही पाए जाने पर जि़ला शिक्षा अधिकारी द्वारा सस्पेंड (Teacher Suspended) कर दिया गया है। निलंबन के बाद शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
दरअसल, प्रधानपाठक धर्मेंद्र सिंह भाटिया द्वारा शराब पीकर स्कूल आने की शिकायतें लगातार मिल रही थी।इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों द्वारा प्रधानपाठक को इस गैर जि़म्मेदार हरकतों को सुधारने समझाइश भी दी गई लेकिन प्रधानपाठक धर्मेंद्र सिंह को इन समझाएशों का कोई असर नहीं हुआ, अंतत: जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
अपने आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने डॉ मुलाहिजा में शराब पीने की पुष्टि सम्बन्धी रिपोर्ट थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा दिये जाने के साथ संकुल प्रभारी एवं शालाविकास समिति जुनाडीह द्वारा दिए प्रतिवेदन के आधार पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा द्वारा दिये गए प्रस्ताव के आधार पर शराब सेवन कर स्कूल आने के आरोप को प्रमाणित मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित (Teacher Suspended) करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तमनार अटैच कर दिया है।