Monday, October 14, 2024

Shishupal Mountain : सेल्फी लेने पर्वत पर चढ़ा युवक, पैर फिसला 800 फीट नीचे गिरा

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सेल्फी लेने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है. दरअसल जिला मुख्यालय से 139 किमी. दूर स्थित शिशुपाल पर्वत (Shishupal Mountain)  में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर आया एक युवक सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल जाने से वह पर्वत से नीचे की ओर गिर पड़ा. उसके दोस्तों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिले के बलौदा पुलिस की टीम ने काफी खोजबीन के बाद पर्वत में भू-तल से लगभग 800 फीट नीचे एक खाई में उस युवक को ढूंढ निकाला. तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी.

ads1

अंचल का सुप्रसिद्ध शिशुपाल पर्वत (Shishupal Mountain) अपनी सुंदरता के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बरसात के समय प्राकृतिक झरने का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. इन सबके बीच यह पर्वत खतरों से भी भरा हुआ है. पहाड़ के ऊपर की चढ़ाई बारिश के मौसम में खतरनाक हो जाती है. पर्वत के ऊपर काई जमने के कारण वहां फिसलन हो जाती है, जिसमें लोग फिसलकर मौत के मुंह में चले जाते हैं.

शिशुपाल पर्वत (Shishupal Mountain) पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक फिसलकर गिर पड़ा, जिसे अगले दिन बड़ी मशक्कत के बाद महासमुंद जिले के बलौदा पुलिस की सहायता से खोजा जा सका. बलौदा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया की मृतक युवक इंद्रसेन पटेल महासमुंद जिले के सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर का रहने वाला था.

ऐसे हुआ हादसा : अपने दोस्तों के साथ शिशुपाल पर्वत (Shishupal Mountain) के ऊपर चढ़कर पर्वत की सुंदरता का आनंद लेते हुए वो सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान सेल्फी लेते हुए युवक का पैर फिसला और पहाड़ी से नीचे की ओर गिर गया. पहले तो उसके दोस्तों द्वारा खोजबीन की गई. जिसपर उन्हें युवक तो नहीं मिला, लेकिन उसकी दोनों चप्पलें दिखाई दी. कहीं अटके होने की शंका पर वे रात भर खोजबीन करते रहे, लेकिन वह दोस्तों के ढूंढने से नहीं मिला.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. टीम को पहाड़ी के घोड़ा धार के ऊपर भूतल से लगभग 800 फीट ऊपर एक गड्ढे में डूबा हुआ थोड़ा सा हाथ और पैर दिखा. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को वहां से निकाला गया और परिजनों को सौंप दिया गया.

 

Most Popular