Friday, November 22, 2024

Rock Garden : वनवास काल में छत्तीसगढ़ के इस पहाड़ी में पड़े थे प्रभु श्रीराम के कदम, अब यहां बना प्रदेश का पहला रॉक गार्डन

Shri Ram Sukma Visit : त्रेता युग में 14 वर्ष वनवास काल के दौरान भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य यानी कि बस्तर में भी काफी समय गुजारे थे. इस दौरान सुकमा जिले के रामाराम भी पहुंचे थे. वहां अब पत्थरों की जुबानी श्रीराम की कहानी बताई जा रही है. यहां छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन (Rock Garden) तैयार किया गया है.Chhattisgarh: बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन, भगवान राम के जीवन को किया गया प्रदर्शित

ads1

रॉक गार्डन (Rock Garden) के अंदर बना गुफा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गुफा के अंदर भगवान राम की जीवनी को तस्वीरों में दर्शाया गया है. उनके जन्म से लेकर वनवास काल और फिर सीता हरण के बाद रावण के वध को तस्वीरों के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है. नैसर्गिक पेड़ पौधों के बीच रॉक गार्डन का निर्माण किया गया है. इस वजह से यहां प्राकृतिक सौंदर्य की अलग छठा बिखरी हुई है.

 Chhattisgarh: बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन, भगवान राम के जीवन को किया गया प्रदर्शित

श्रीराम वनगमन पथ में सम्मिलित नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रामाराम की पहाड़ी पर जिला प्रशासन ने साढ़े छह हजार स्कवायर मीटर में रॉक गार्डन (Rock Garden) का निर्माण किया है. जिसके दीवारों पर पत्थर और आर्टिफिशयल स्कल्पचर से मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन को उकेरा गया है.

Chhattisgarh: बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन, भगवान राम के जीवन को किया गया प्रदर्शित

दंडकारण्य में जहां-जहां भगवान राम के पग पड़े उन जगह को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राम वन गमन परिपथ से जोड़कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. वनवास काल के दौरान भगवान राम सुकमा के रामाराम में ठहरे हुए थे और यहां माता चिटमिट्टिन की पूजा अर्चना की थी. जिसके चलते यहां प्रसिद्ध चिटमिट्टिन माता मंदिर का निर्माण कई सौ साल पहले किया गया है.

Chhattisgarh: बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन, भगवान राम के जीवन को किया गया प्रदर्शित

रामाराम के चिटमिट्टिन देवी का ऐतिहासिक मंदिर है
रॉक गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए ओपन थिएटर की योजना बनाई गई है. इसके अलावा गार्डन के अंदर मानव मुद्रा को प्रदर्शित करती चट्टानों से बनी प्रतिमाएं स्थापित की गई है. जो मनुष्य की अभिव्यक्तियों को दर्शाता है. इसके अलावा एक प्रभावशाली प्रवेश द्वार बनाने के लिए दो हाथियों की मूर्तियां रखी गई है. Chhattisgarh: बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन, भगवान राम के जीवन को किया गया प्रदर्शित

रामाराम के चिटमिट्टिन देवी का ऐतिहासिक मंदिर है जो इलाके में बड़े आस्था के केंद्र के रूप में जाना जाता है. लोगों की मान्यता के अनुसार वनवास काल के दौरान भगवान राम यहां रुके थे और माता की पूजा अर्चना की थी. Chhattisgarh: बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन, भगवान राम के जीवन को किया गया प्रदर्शित

यही कारण है कि सुकमा जिले के रामाराम में स्थित इस मंदिर में छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य से भी बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वहीं अब इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से पर्यटन को बढ़ावा भी मिल सकेगा.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular