Rishabh Pant In Duleep Trophy : करीब 21 महीनों के लंबे इंतजार के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने वाले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने लय हासिल करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों के लिए दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे पंत ने इंडिया-ए के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. इंडिया-बी की ओर से खेल रहे पंत ने मैच के तीसरे दिन तूफानी पारी खेली और अपनी टीम की बढ़त को 200 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल से टी20 क्रिकेट में वापसी की थी और फिर श्रीलंका दौरे पर वनडे फॉर्मेट में भी फिर अपनी जगह बनाई थी.
सबको इंतजार बस टेस्ट क्रिकेट में उनके फिर से लौटने का था क्योंकि एक्सीडेंट से पहले 2 साल में वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक थे.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी वैसे तो तय ही मानी जा रही थी लेकिन उससे पहले भी दलीप ट्रॉफी से लंबे फॉर्मेट के लिए फिटनेस और फॉर्म का टेस्ट होना बाकी था.
इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए पंत ने इन दोनों ही मामलों में अपना दम दिखा ही दिया. विकेटकीपिंग में तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं दिखी और उन्होंने विकेट के पीछे अपने काम को बखूबी अंजाम दिया लेकिन बल्लेबाजी में पहली पारी उनके लिए अच्छी नहीं रही थी.
तब वो 10 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. पंत ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया था लेकिन दूसरी पारी में उनके पास इसे सुधार करने का मौका था और उन्होंने इसे गंवाया नहीं.
पंत ने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू कर दी और इंडिया-ए के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. पंत ने इस दौरान आकाश दीप पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलकर चौका जमाया, जबकि खलील अहमद और आवेश खान पर आक्रामक पुल जमाए.
फिर स्पिनर कुलदीप यादव के एक ही ओवर में चौका और छक्का जमाकर पंत ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. पंत की पारी ज्यादा लंबी नहीं चली लेकिन उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के जमाकर अपना काम पूरा कर दिया था.
Rishabh Pant hits reverse Sweep SIX against fast bowler in Duleep Trophy. 🥶
– VINTAGE RISHABH PANT IS HERE…!!!! 🔥pic.twitter.com/snjrP6ezT7
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 7, 2024
पंत के अलावा पहली पारी में फेल होने वाले सरफराज खान ने भी दूसरी पारी में ऐसी ही धुआंधार बैटिंग की. सरफराज पहली पारी में सिर्फ 9 रन बना सके थे जबकि उनके छोटे भाई मुशीर खान ने 181 रनों की यादगार पारी खेली थी.
इस बार मुशीर खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन सरफराज ने अपना दम दिखाया. वो गुस्से से भरे हुए दिख रहे थे और उनका गुस्सा भी आकाश दीप पर ही फूटा जब सरफराज ने उनके एक ओवर में ही लगातार 5 चौके जमा दिए. सरफराज सिर्फ 36 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए.
50 for Rishabh Pant! 👌
He brings it up off just 34 balls 🔥#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38DTlt pic.twitter.com/OPSfsvFhqI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2024