Sonakshi Sinha Wedding : सोनाक्षी और जहीर की शादी में लगा बॉलीवुड का मेला

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी (Sonakshi Sinha Wedding ) रचा ली है। मुंबई में इस कपल का ग्रैंड वेडिंग फंक्शन रखा गया। इस दौरान हिंदी सिनेमा के सितारों ने एक्ट्रेस की शादी में शामिल होकर इस समारोह में चार चांद लगा दिए हैं। आइए जानते हैं कि सोनाक्षी और जहीर की शादी में कौन-कौन से फिल्म कलाकार शामिल हुए हैं।

Preview

Preview

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding) अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर ली है। 23 जून यानी आज सोनाक्षी और जहीर ने शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी से इस कपल की शादी में रौनक बढ़ाई है।

जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक-दूजे के हो चुके हैं. दोनों ने 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर की. सोशल मीडिया पर कपल ने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी और जहीर ने शादी पर अपना लुक काफी सिंपल रखा था.

Latest and Breaking News on NDTV

sonakshi%20sinha%20wedding%20pics(1)

16d39f84 fd60 4ce7 b870 388d7a209559अनिल कपूर, रवीना टंडन, काजोल, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, डायरेक्टर आनंद एल राय, चंकी पांडे, गीतकार समीर और हीरामंडी वेब सीरीज एक्ट्रेस संजिदा शेख जैसे सेलेब्स शामिल हैं।03eec9f8 dc7b 4d3e 8ab4 1a06e87bbf96

dce37fd4 3eed 4287 adbb ba40efb37ad1

e1a854a1 8a47 4bac a478 17a9205218a6

67523be7 65ae 44b9 8025 fb1266acea7a

अपनी बेटी की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ एंट्री ली। इस दौरान ब्लू कलर के कुर्ता पजामा में वह काफी हैंडसम दिखे।9a28e00c 0acc 4d18 8751 6fc0684313b3

इसके अलावा अभिनेत्री तब्बू ने भी अपनी मौजूदगी से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के इस फंक्शन में चार चांद लगा दिए हैं। 8b861ca3 47e9 4cc7 9f62 6f15de74f445