Rani Jharna Waterfall Korba : रानी झरना कोरबा जिला मुख्यालय और सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के बीच में बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात हैं. इस झरने से 100 फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई से पानी गिरता है. रानी झरना (Rani Jharna Waterfall) जलप्रपात को ग्राम- अजगरबहार के स्थानीय लोगों ने खोजा था. यह झरना तीन खूबसूरत पहाड़ियां के बीच में बसा हुआ है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको 3-5 किमी. तक जंगलों से होकर गुजरना पड़ेगा, जोकि आपको और भी रोमांचित करता है. इस ट्रैकिंग में आपको बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे.
रानी झरना (Rani Jharna Waterfall) घने जंगलों के बीच में स्थित है. जंगल के बीच में होने के कारण यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने यहां आने और वापस लौटने के लिए समय तय किया हुआ है. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक का समय तय है. इस दौरान ही आपको वापस लौट जाना होता है. ज्यादा शाम होने पर जंगली जानवरों का खतरा बढ़ जाता है.
झरने से 12 महीने गिरता है पानी
इस सुंदर प्राकृतिक झरने (Rani Jharna Waterfall) का आनंद आप सभी मौसम में उठा सकते है. इस झरने से 12 महीने पानी गिरता रहता है. ज्यादा बारिश के बीच जाना थोड़ा खतरों से भरा हो सकता है. एक बात का विशेष ध्यान रहे कि झरने तक पहुंचने के लिए आपको जंगल से गुजरना पड़ेगा. इस लिए भूलने का खतरा बना रहता है ऐसे में आप स्थानीय लोगों की गाइड के रूप में मदद ले सकते हैं.
ऐसे जाएं रानी झरना वाटरफॉल
बिलासपुर से करीब 120 किलोमीटर, कोरबा से करीब 25 किलोमीटर और अंबिकापुर से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर रानी झरना (Rani Jharna Waterfall) स्थित है. अजगरबहार तक आप पर्सनल व्हीकल, टैक्सी या बाइक से जा सकते हैं. यहां से आगे वॉटरफॉल तक जाने के लिए आपको ट्रैकिंग ही करनी होगी. शुरुआती करीब 500 मीटर का रास्ता आसान है. उसके आगे पत्थर, घने जंगल, पहाड़ और पानी के बहाव वाली जगहों को पार कर आगे बढ़ना होता है.