Chhattisgarh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर (PM Modi CG Visit) आ रहे हैं। मोदी की सभा सफल हो इसका टास्क छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं को मिला है। लगातार बैठकों का भी दौर जारी है। रविवार को भाजपा नेताओं ने साइंस कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। यहां विशाल पंडाल पूरी तरह से वॉटर प्रूफ तैयार किया जा रहा है। यानी अगर पीएम मोदी की सभा के दौरान बारिश भी हुई तो भी अंदर चल रहे कार्यक्रम पर कोई फ र्क नहीं पड़ेगा। भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई की सुबह 9.40 बजे पीएम मोदी रायपुर आएंगे। इसके बाद 11.40 मिनट पर लौट जाएंगे। मतलब पीएम मोदी रायपुर में दो घंटे रहेंगे। पीएम मोदी मिलिट्री हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक साइंस कॉलेज के करीब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचेगा, जिसके बाद वह बुलेट प्रूफ गाडिय़ों के जरिए सभा स्थल तक जाएंगे।
एसपीजी की टीम करेगी निगरानी : प्रधानमंत्री (PM Modi CG Visit) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले स्पेश्लाइज्ड कमांडोज होते हैं। इस फोर्स को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) कहा जाता है। प्रधानमंत्री की सभा से ठीक दो दिन पहले एसपीजी कमांडोज का दस्ता रायपुर पहुंचेगा। कार्यक्रम स्थल को एसपीजी के लोग अपनी निगरानी में लेंगे। बाहरी दायरा प्रदेश पुलिस संभालेगी। जिसमें रायपुर एसएसपी के अलावा आईजी, एडीजी रैंक के अधिकारी होंगे एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले ट्रैफि क को भी डायवर्ट किया जाएगा जिसकी जानकारी 1 दिन पहले ट्रैफि क पुलिस आम लोगों के लिए जारी करेगी।
इन प्रोजेक्ट को लॉन्च कर सकते हैं पीएम मोदी : अब रायपुर (PM Modi CG Visit) से नवा रायपुर के बीच सात जुलाई से मेमू ट्रेन दौडऩे लगेगी। छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लेटफ ार्म नंबर एक से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए रेलवे मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। मंदिर हसौद से नवा रायपुर तक कुल 21 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने इस लाइन 250-250 मीटर के लंबा रेल पैच बिछाया गया है। इसमें ज्वाइंट कम है, जिससे यात्रियों को धक्के नहीं लगेंगे। ट्रैक की जांच करने के लिए फ रवरी महीने में नवा रायपुर से मंदिरहसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर ट्रैक की जांच की गई थी।