Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ में चुनाव शोर थमने के बाद प्रत्याशी (Neta) अब अपने देवी-देवताओं की शरण में जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के ही प्रत्याशी अपनी-अपनी आस्था के अनुसार ‘भगवान भरोसेÓ हैं। कोई महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचा है तो कोई शक्तिपीठों की यात्रा पर है। कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिन्होंने अपने पैतृक गांव में देवी-देवताओं की विशेष पूजा की है। सभी मनोकामना जीत की है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज (Neta) सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे, तो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने मां महामाया के दर्शन किए। वहीं, रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल राजिम में भगवान राजीव लोचन मंदिर पहुंचे। उन्होंने दूधाधारी मठ जाकर महंत राम सुंदर दास का भी आशीर्वाद लिया। राम सुंदर दास रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।
परिवार समेत उज्जैन पहुंचे दीपक बैज : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वो खुद तो चुनाव लड़े ही उन पर पार्टी के सभी प्रत्याशियों के प्रचार की भी जिम्मेदारी थी। ऐसे में चुनाव खत्म होने के बाद बैज अपने परिवार को लेकर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाकर जीत का आशीर्वाद मांगा।
कवासी लखमा भद्राचलम तो धर्मजीत मैहर पहुंचे : कोंटा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने तेलंगाना में भद्राचलम पहुंचकर दर्शन किए। वैशाली नगर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। तखतपुर से बीजेपी प्रत्याशी विधायक धर्मजीत सिंह ने मैहर में मां शारदा के दर्शन किए। बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम ने रामानुजगंज में बूढ़ादेव के दर्शन कर जीत की कामना की।
अरुण साव ने मां महामाया के किए दर्शन : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और लोरमी से प्रत्याशी अरुण साव (Neta) ने अपने जन्मदिन पर मां महामाया देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री सिद्धिविनायक और भैरव बाबा के भी दर्शन कर जीत की कामना की। साव ने 3 दिसंबर को बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया।
बृजमोहन ने लिया महंत का आशीर्वाद : रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल परिवार के साथ राजिम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान कुलेश्वर महादेव और भगवान राजीव लोचन के दर्शन किए। इसी दौरान वो दूधाधारी मठ पहुंचे और महंत राम सुंदर दास के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। महंत राम सुंदर दास रायपुर दक्षिण से ही कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं।
हरिद्वार यात्रा पर संतराम नेताम : केशकाल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने भी हरिद्वार के मंदिरों और आश्रम में हाजरी लगाई। यहां शांतिकुंज हरिद्वार की संचालिका माता शैल जीजी पंड्या से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने देव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया।