Leopard Trapped : रस्सी में फंसा तेंदुआ, जंगल की ओर भागते वक्त युवक पर किया अटैक

0
94
Leopard Trapped: Leopard trapped in a rope, attacked a young man while running towards the forest
Leopard Trapped

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेंदुआ (Leopard Trapped) गांव के पास रस्सी में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जंगल की ओर भागते हुए तेंदुए ने मीडिया कर्मी पर अटैक कर दिया, जिससे एक युवक घायल है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला उदंती सीतानदी अभ्यारण के ग्राम मेचका का है।

ग्रामीणों ने बताया कि सोंढूर बांध के किनारे मेचका गांव है। ग्रामीण जब सुबह-सुबह घर से बाहर निकले तो झाड़ियां से कुछ आवाजें आ रही थी। साथ ही झाड़ियां खूब हिल रही थी। जब ग्रामीणों ने पास जाने की कोशिश की, तो तेंदुए (Leopard Trapped) की गुर्राहट से ग्रामीण डर गए।

ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर जैसे तैसे झाड़ियों के बीच जाकर देखा तो रस्सी में तेंदुआ फंसा हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने ग्रामीणों को ही दौड़ाने लगा। इसके बाद ग्रामीण जान बचाकर भागे और वन अमले को सूचना दी।

धमतरी वन विभाग के SDO गोपाल कश्यप ने बताया कि ड्रोन से देखा गया तो तेंदुआ रस्सी में फंसा था। कुछ देर बाद तेंदुआ खुद ही छूटा और जंगल की ओर भागने लगा, तभी मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया, जिसका इलाज धमतरी ब्लॉक के नगरी अस्पताल में इलाज जारी है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।