IND vs SL : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अभी तक उम्मीदों से बेहतर साबित हो रही है. पहले मैच में जहां रोमांचक अंदाज में मैच टाई पर खत्म हुआ, तो वहीं दूसरे वनडे में भी दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली.
वैसे तो ये मुकाबले बिना किसी विवाद के होते दिख रहे थे लेकिन दूसरे मैच में कुछ ऐसा हो गया, जिस पर बवाल मच गया और श्रीलंकाई खिलाड़ी बुरी तरह भड़क गए. वजह बने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली. नहीं, विराट ने किसी से लड़ाई नहीं की बल्कि वो तो बैटिंग कर रहे थे, बस उनका विकेट श्रीलंका के हाथ से फिसल गया और अंपायर का फैसला इसकी वजह बना.
कोलंबो में रविवार 4 अगस्त को सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर विस्फोटक अर्धशतक जमाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि रोहित अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आए, जो पहले मैच में कोई खास कमाल नहीं कर सके थे.
थर्ड अंपायर के फैसले पर बवाल
कोहली ने आते ही बिना ज्यादा वक्त लिए दो चौके जमाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. उनके दूसरे चौके के बाद ही हुआ विवाद. स्पिनर अकिला धनंजया के ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के खिलाफ LBW की अपील हुई, जिसे अंपायर ने आउट दे दिया.
कोहली ने इसके खिलाफ रिव्यू लिया और यहीं पर हुआ हंगामा. रिप्ले में दिखा की गेंद विराट के बैट के पास थी और इस दौरान स्नीकोमीटर पर थोड़ी हरकत हुई. यानी ऐसा लग रहा था कि गेंद बैट से लगकर पैड पर लगी. ऐसे में थर्ड अंपायर के पास इस फैसले को बदलने के अलावा कोई चारा नहीं था.
ये फैसला आते ही श्रीलंका के खिलाड़ी भड़क गए और अंपायर से बहस करने लगे. विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने तो सिर से हेलमेट उतारा और उसे जमीन पर पटक दिया. कप्तान चरित असलंका भी अंपायर से फैसले पर सवाल करने लगे. श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या ड्रेसिंग रूम से उतरकर मैदान पर आ गए और बाउंड्री के पास बैठे फोर्थ अंपायर से सवाल करने लगे. कुछ श्रीलंंकाई खिलाड़ी भी कोहली से पूछने लगे, जिस पर कोहली हंसते हुए कुछ बोलते दिखे.
क्यों आया श्रीलंकाई खिलाड़ियों को गुस्सा
अब सवाल ये है कि सबकुछ साफ दिखने के बाद भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को गुस्सा क्यों आया? असल में रिप्ले में जो दिख रहा था, वो कंफ्यूज करने वाला था. जब स्नीकोमीटर पर हरकत दिखाई दी, तब गेंद विराट के बैट के बिल्कुल पास थी, लेकिन अगले ही पल जब गेंद उनके बैट के एज के बिल्कुल बगल में थी, तब स्नीकोमीटर पर कुछ हलचल नहीं थी. श्रीलंकाई खिलाड़ी इसको लेकर ही सवाल उठा रहे थे कि जब बैट के बगल में गेंद होने के बावजूद कुछ आवाज नहीं थी तो फैसला क्यों बदला गया लेकिन उन्हें मजबूरी में ये फैसला मानना ही पड़ा.
हालांकि, विराट इसका फायदा नहीं उठा सके और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को ज्यादा देर निराश नहीं रहना पड़ा. कुछ ही गेंदों के अंदर लेग स्पिनर जैफरी वेंडरसे ने विराट को LBW कर दिया और इस बार कोहली भी जानते थे कि वो आउट हैं, इसलिए उन्होंने रिव्यू लिए बिना ही पवेलियन लाने का फैसला किया. वो सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. पिछली पारी में वो 23 रन बनाकर LBW आउट हुए थे.