Jaya Prada Tragic Love Life : साउथ-बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) 62 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1962 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। एक डांस शो करने के दौरान उन्हें फिल्म का ऑफर मिला था। हालांकि, उनकी शादीशुदा जिंदगी खास नहीं रही।
जया प्रदा (Jaya Prada) ने काफी कम उम्र में ही पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो साउथ फिल्मों से की थी। फिर 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली हिंदी फिल्म 1979 में आई सरगम थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
जया प्रदा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी लाइफ में खराब दौर तब आया जब उनके घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी। इसके बाद उनके करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ। उनके गिरते करियर के दौरान प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने उनका साथ दिया था।
श्रीकांत नहाटा ने जया प्रदा की मदद की और इस दौरान दोनों धीरे-धीरे अच्छे दोस्त बने और फिर इतना करीब आ गए कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया। लेकिन दोनों के सामने एक बड़ी समस्या थी। दरअसल, श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता थे।
कहा जाता है कि जया प्रदा, श्रीकांत नहाटा के प्यार में इस कदर दिवानी थी कि उन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद नहाटा से ही शादी करने का फैसला किया। खबरों की मानें तो दोनों के अफेयर के किस्से खूब सुर्खियों में रहे थे।
फरवरी 1986 में जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा ने शादी की। श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही जया प्रदा से शादी की। कहा जाता है कि श्रीकांत की पहली पत्नी ने भी उनकी शादी का विरोध नहीं किया था
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद जया प्रदा को फिल्में मिलना कम हो गईं। उनका करियर खत्म होने का कगार पर पहुंच गया। करियर ही नहीं उनकी शादीशुदा जिंदगी भी खास नहीं रही। कहा जाता है कि श्रीकांत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे और इस वजह से जया उनके साथ नहीं रह सकतीं थीं। इस तरह उन्हें कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिला।
जया प्रदा ने दीवानेपन में शादी तो कर ली थी, लेकिन यहीं शादी उन्हें जिंदगीभर का न भरने वाला जख्म दे गई। वे धीरे-धीरे पति से दूर होती गई और उनका फिल्मी करियर भी खत्म हो गया।
बात जया प्रदा के करियर की करें तो उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, राजेश रोशन सहित कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
कैसे शुरू हुआ बॉलीवुड सफर (Jaya Prada Debut) : जया प्रदा ने साल 1974 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म भूमि कौसम में अपने डांस से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद फेमस डायरेक्टर कसीनाधुनी विश्वनाथ ने साल 1976 में आई फिल्म सिरि सिरि मुव्वा का रिमेक बनाया था. इस फिल्म का नाम था सरगम. ये फिल्म साल 1979 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी इस फिल्म से जया प्रदा ने बॉलीवुड में कदम रखा था.
श्रीकांत नाहटा और जया प्रदा का कोई बच्चा नहीं था. जिसके कारण एक्ट्रेस ने अपनी बहन से एक बच्चे को गोद लिया. इस बच्चे को जया ने सिध्दू नाम दिया था. जया ने इसे सगी मां से बढ़कर प्यार दिया. सिद्धू तमिल इंडस्ट्री में काम करते हैं.