Friday, November 22, 2024

IPL 2024 : धोनी खेलेंगे अगला आईपीएल… KKR ने 12 और दिल्ली ने 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज

IPL 2024 Retention Day Live Trading Window : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है. 19 नवंबर को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. अब भारतीय क्रिकेट फैन्स इस हार को भूलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) 2024 सीजन के इंतजार में जुट गए हैं.

ads1

इस आईपीएल (IPL 2024 ) सीजन को लेकर नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. मगर इससे पहली ट्रांसफर विंडो खुली, जिसकी आखिरी तारीख आज (26 नवंबर) खत्म हो गई है. इस आखिरी तारीख से पहले ही सभी 10 टीमों को अपने रिलीज और रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी सौंपनी थी.

इसको लेकर अब अपडेट आना शुरू हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंप दी है. उन्होंने बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबति रायडू, सिसांडा मगाला, काइल जेमिसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह को रिलीज कर दिया है.

पिछले साल कार एक्सीडेंट के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत आराम कर रहे हैं. वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वो अगले सीजन में खेलते दिख सकते हैं. दिल्ली टीम ने पंत को रिटेन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने 11 प्लेयर्स को रिलीज किया है. यह प्लेयर रिली रोशौ, चेतनIPL 2024 सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजूर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान और प्रियम गर्ग.

गुजरात टाइटन्स (GT) ने कप्तान हार्दिक पंड्या को रिटेन किया है. इसका मतलब है कि वो अगले सीजन में इसी टीम से खेलते नजर आएंगे. गुजरात ने अपने 8 प्लेयर्स को रिलीज किया है. यह प्लेयर यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका हैं.

मुंबई इंडियंस (MI) ने भी 11 प्लेयर्स को रिलीज किया है. इसमें अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसेन, झे रिचर्ड्सन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन औऱ संदीप वॉरियर शामिल हैं.

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी अपने 5 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. यह प्लेयर भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान हैं. पंजाब टीम ने इन सभी को टीम से बाहर कर दिया है.

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (IPL 2024 ) ने भी अपने 9 प्लेयर्स को रिलीज किया है. यह खिलाड़ी जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ हैं. इनमें रूट, होल्डर औऱ मैकॉय विदेशी प्लेयर हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक सबसे ज्यादा 12 प्लेयर्स को रिलीज किया है. इनमें विदेशी प्लेयर शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड वीस, जॉनसन चार्ल्स, लोकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी हैं. इनके अलावा भारतीय प्लेयर्स में आर्या देसाई, एन जगदीसन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular