Saturday, January 18, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND Vs SA : अर्शदीप और वरुण के बाद अक्षर ने दिखाया दम… अफ्रीका को दिया तीसरा झटका

India Vs South Africa 3rd T20 LIVE Score Update : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 220 रनों का टारगेट दिया. तिलक वर्मा ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट गंवाकर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने मैच की दूसरी बॉल पर पहला विकेट गंवाया था. संजू सैमसन बगैर खाता खोले आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला और 52 गेंदों पर 107 रनों की दमदार पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाला.

Also Read  CAN vs IND : भारत-कनाडा का मैच धुला, अब सुपर 8 में इस टीम से पहला मुकाबला

अभिषेक ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो ठीक अगली बॉल पर 50 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. इसके बाद तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. फिर तिलक ने गैर बदला और धांसू अंदाज में बैटिंग करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी जमा दिया. उन्होंने यह सेंचुरी 51 गेंदों पर जमाई.

तिलक ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके जड़े. डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर रनआउट हुए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 219 रन बनाए. अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट लिए.

Also Read  Virat Kohli Final : बड़े मैच में दिखा कोहली का विराट स्वरूप, सच साबित हुई कप्तान रोहित की भविष्यवाणी

इस मैच के साथ रमनदीप का डेब्यू (IND Vs SA)

शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस मैच के साथ ही ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का डेब्यू हुआ है. उन्हें आवेश खान की जगह एंट्री मिली.

पिछले मैच में भारतीय टीम जीत के करीब आकर 3 विकेट से हार गई थी. जबकि उसने पहला मैच अपने नाम किया था. अब तीसरा मुकाबला जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगे.

Most Popular