Chhattisgarh News : आयकर विभाग (Income Tax Raid) की इन्वेस्टिगेशन टीम ने टैक्स चोरी और कच्चे में लेन-देन करने वाले राइस मिलरों, चावल कारोबारियों और ब्रोकरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में स्थित 25 अलग-अलग ठिकानों पर तीन दिनों से जारी इस छापेमारी में अब तक 8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
तीन दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन (Income Tax Raid)
शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। सत्यम बालाजी राइस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और साईं हनुमंत ग्रुप समेत कई अन्य प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। पहले दिन ही डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे, जिसके बाद यह रकम बढ़कर आठ करोड़ तक पहुंच गई। विभाग को छानबीन के दौरान टैक्स चोरी और बिना रिकॉर्ड किए गए कच्चे लेन-देन के कई ठोस दस्तावेज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ से गोंदिया के जरिए टैक्स चोरी (Income Tax Raid)
आयकर अधिकारियों की जांच में यह सामने आया कि राइस मिलर और चावल कारोबारी गोंदिया के माध्यम से बिलिंग कर टैक्स चोरी कर रहे थे। जब छत्तीसगढ़ से चावल की बिक्री की जाती थी, तब कारोबारियों द्वारा गोंदिया में बिलिंग की जाती थी, जिससे टैक्स की सही जानकारी अधिकारियों को नहीं मिल पाती थी।
कैसे होता था टैक्स चोरी का खेल (Income Tax Raid)
कारोबारी गोंदिया से फर्जी बिलिंग करते थे, ताकि वास्तविक बिक्री के आंकड़ों को छिपाया जा सके।
छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों को भेजे गए चावल का पूरा हिसाब-किताब कच्चे दस्तावेजों में दर्ज किया जाता था।
टैक्स की चोरी कर मुनाफा बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर गड़बड़ियां की जाती थीं।
बिचौलियों के माध्यम से इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता था।
बड़ी रकम और अहम दस्तावेज जब्त (Income Tax Raid)
आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, डिजिटल रिकॉर्ड, बहीखाते और गुप्त दस्तावेज जब्त किए हैं। इन दस्तावेजों में लेन-देन की पूरी जानकारी होने की संभावना है। जांच अधिकारियों का कहना है कि अभी और भी खुलासे हो सकते हैं।
अब आगे क्या (Income Tax Raid)
इस बड़ी कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की नजर अब अन्य संदिग्ध कारोबारियों पर भी है। विभाग जल्द ही इनकम टैक्स चोरी से जुड़े अन्य गिरोहों के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है। इस ऑपरेशन से राज्यभर के टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
आयकर विभाग की टीम अब सभी जब्त दस्तावेजों और सबूतों की गहन जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस रेड के बाद कई और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।

Nhiều slot tại 188V có tính năng “buy bonus” – trả thêm một chút để kích hoạt vòng quay thưởng ngay lập tức. Siêu hấp dẫn! TONY01-23