Monday, March 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IT Raid : रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में IT की बड़ी कार्रवाई, कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापा

CG NEWS : आयकर विभाग (IT Raid) की टीम ने मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों में एक साथ दबिश दी। रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में आयकर अधिकारियों ने व्यापारियों और उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई राइस मिलर्स समेत अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों पर की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट स्थित कई बड़े व्यापारियों के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग (IT Raid) की टीम पहुंची। इसी तरह, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में भी अधिकारियों ने कई स्थानों पर जांच शुरू की है।

इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों (IT Raid) की टीमें शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है और कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स जब्त किए जाने की खबर है। अधिकारियों ने अभी तक इस छापेमारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, टैक्स चोरी और बेहिसाब संपत्ति से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है। IT विभाग जल्द ही इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा कर सकता है।

Most Popular