IND vs AUS 3rd T20 Match Live Score : भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यह मुकाबला आखिरी बॉल तक गया था. मैच के हीरो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रहे, जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर पूरी बाजी ही पलट दी.
गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 223 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैक्सवेल के अलावा टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 35 और कप्तान मैथ्यू वेड ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए.
जबकि अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 17 के इकोनॉमी रेट से 68 रन लुटाए. अर्शदीप ने भी 44 रन लुटा दिए.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. इस पारी के हीरो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर तूफानी शतक जमाया.
मुकाबले में भारतीय टीम ने 24 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) जल्दी पवेलियन लौट गए थे. तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और गायकवाड़ के साथ मिलकर 47 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. सूर्या 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.
ICYMI – A @Ruutu1331 batting masterclass on display here in Guwahati.
Watch his three sixes off Aaron Hardie here 👇👇#INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BXnQlOAMB0
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
इसके बाद गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और तिलक वर्मा के साथ मिलकर 59 गेंदों पर 141 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैच में गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर सबसे ज्यादा 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक भी है. जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जमाए.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच तिरुवनन्तपुरम में हुआ, जिसे 44 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी. मगर तीसरा मैच हारने से यह बढ़त अब 2-1 की हो गई है.
Bamboozled!
A sharp delivery from Ravi Bishnoi to pick the third wicket for #TeamIndia.#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/et78AxImBO
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023