Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव आज से…तीन दिन फ्री बस सेवा, विष्णु व मोहन की उपस्थिति में शान की प्रस्तुति से सजेगी शाम

0
147
Chhattisgarh Rajyotsav 2024: Chhattisgarh Rajyotsav from today...Free bus service for three days, evening will be decorated with grand presentation in the presence of Vishnu and Mohan.
Chhattisgarh Rajyotsav 2024

Chhattisgarh News : राज्योत्सव 2024 (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) का आगाज आज से हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले राज्योत्सव का आयोजन मेला ग्राउंड नया रायपुर में किया जा रहा है। रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए 4 से 6 नवंबर तक फ्री बस सेवा है।

आज दोपहर 3 बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी। फ्री बस सेवा रायपुर रेलवे स्टेशन, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से मिलेंगी।

शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) का शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

बसों में ‘राज्योत्सव हेतु नि:शुल्क बस सेवा’ का बोर्ड लगा होगा

ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु नि:शुल्क बस सेवा’ ये बोर्ड लगा होगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पांच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात नौ बजे और अंतिम बस रात दस बजे रवाना होंगी।

पहले दिन होंगे ये कार्यक्रम (Chhattisgarh Rajyotsav 2024)
चार नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 4.30 बजे से होगी। इसमें रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की झलकियां, मोहन चौहान और साथी द्वारा शाम पांच बजे 5.30 बजे आदिवृंदम, 5.30 से 6.00 बजे सुनील सोनी और टीम द्वारा शाम 7.15 से 7.45 बजे क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 7.45 से 8.15 बजे मल्लखंभ (इंडियाज गाट टैलेंट) और रात्रि 8.15 बजे बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतनु मुखर्जी (शान) की प्रस्तुति होगी।