Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs NZ Test : कीवि स्पिनर के आगे टीम इंडिया का सरेंडर… 24 साल बाद घर में सूपड़ा साफ

India vs New Zealand 3rd Test Day 3 LIVE : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test ) का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी.

खेल के तीसरे दिन (3 नवंबर) भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 121 रन ही बना सकी.

इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. एजाज ने पहली इनिंग्स में भी 5 विकेट झटके थे.

24 साल बाद भारतीय टीम (IND vs NZ Test )  का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है. इससे पहले साल 2000 में उसे साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था. साथ ही पहली बार भारतीय टीम का अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है. यानी भारतीय टीम की ये हार काफी शर्मनाक रही.

बता दें कि इस मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन टांगे. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली. फिर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 10 विकेट लिए.

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test )  के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली. देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी थी.

पंत के अलावा कोई टिक नहीं सका (IND vs NZ Test ) 

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उसने 18 रनों के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए. पहले रोहित शर्मा को मैट हेनरी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट खो दिए.

दोनों को स्पिनर एजाज पटेल ने चलता किया. कोहली और शुभमन के बल्ले से 1-1 रन निकले. भारत ने फिर यशस्वी जायसवाल (5 रन) और सरफराज खान (1 रन) का विकेट भी सस्ते में गंवा दिया. यशस्वी को ग्लेन फिलिप्स और सरफराज को एजाज पटेल ने आउट किया. सरफराज के आउट होने के समय भारत का स्कोर 29/5 रन था.

Also Read  Suresh Raina : छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट

यहां से रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने छठे विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को संभाला. जडेजा (6 रन) सेट हो चुके थे, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके. जडेजा को एजाज पटेल ने विल यंग के हाथों कैच आउट कराया.

यहां से पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर 35 रनों की पार्टनरशिप की. ऐसा लग रहा था कि पंत आज भारत को मैच जिताकर रहेंगे, लेकिन एजाज पटेल की फिरकी में वो फंस गए. पंत ने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल रहा.

पंत के आउट होने के बाद बाकी के तीन विकेट (आर. अश्विन, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर) भी जल्द गिर गए. एजाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. वहीं ग्लेन फिलिप्स को 3 सफलता मिली.

जडेजा ने खोला था फिर ‘पंजा’ (IND vs NZ Test ) 

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले ही ओवर में उसने कप्तान टॉम लैथम का विकेट खो दिया, जो एक रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया, जब उन्होंने डेवोन कॉन्वे को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया.

कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 39/2 रन था. कॉन्वे ने 22 रन बनाए. भारतीय टीम को जल्द ही तीसरी सफलता मिल गई, जब रचिन रवींद्र (4 रन) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आर. अश्विन की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए.

इसके बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. इस खतरनाक पार्टनरशिप का अंत रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने मिचेल को आर. अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.

मिचेल ने 44 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें एक चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. फिर जडेजा ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को भी बोल्ड कर दिया, जो सिर्फ 4 रन बना पाए. ब्लंडेल के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 100/5 रन था.

ब्लंडेल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन फिलिप्स ने आक्रामक बैटिंग की और तीन छक्के लगाए. उनकी तूफानी पारी का अंत अश्विन ने किया. फिलिप्स 26 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. फिलिप्स के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 131/6 रन था.

Also Read  337 रन बनाए, टीम को जिताया, मैन ऑफ द सीरीज में मिला अजीबोगरीब इनाम, जिसने भी सुना रह गया हैरान

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने ईश सोढ़ी को आउट करके न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया. फिर अश्विन ने विल यंग को चलता कर दिया. यंग ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.

दूसरे दिन की आखिरी गेंद पर जडेजा ने मैट हेनरी (10 रन) को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई. खेल के तीसरे दिन जडेजा ने एजाज पटेल को आउट करके पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए. जडेजा ने पहली इनिंग्स में भी पांच विकेट झटके थे.

पंत-शुभमन की फिफ्टी, एजाज के 5 विकेट

भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सस्ते में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित 18 रन बनाकर तेज गेंदबाज मैट हेनरी की गेंद पर कप्तान टॉम लैथम के हाथों लपके गए. रोहित शर्मा के आउट होने के समय भारत का स्कोर 25/1 रन था. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप हुई.

एजाज पटेल ने यशस्वी (30 रन) को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया. फिर एजाज पटेल ने अगली ही गेंद पर नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज (0) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारतीय टीम को पहले दिन सबसे बड़ा झटका विराट कोहली (4 रन) के रूप में लगा, जो मैट हेनरी के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए. कोहली ने 4 रन बनाए. कोहली के आउट होने के समय भारत का स्कोर 84/4 रन था.

फिर खेल के दूसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को संभाला. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 114 गेंदों पर 96 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. पंत ने सिर्फ 36 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. वहीं शुभमन ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए 66 गेंदें लीं.

पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. ईश सोढ़ी ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट किया. पंत के आउट होने के समय भारत का स्कोर 180/5 रन था. रवींद्र जडेजा से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 15 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर चलते बने.

इसके बाद 204 रनों के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा, जब सरफराज खान स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. सरफराज अपना खाता भी नहीं खोल सके. शुभमन गिल से शतक की उम्मीद थी, मगर वह 90 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

गिल को एजाज पटेल ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 146 गेंदों की पारी में 7 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. एजाज पटेल ने रविचंद्रन अश्विन (6 रन) को आउट करके पारी में अपना पांचवां विकेट लिया.

Also Read  AFG vs SA : अफगानिस्तान को हराकर अफ्रीका ने चोकर्स का दाग मिटाया, पहली बार फाइनल में

अश्विन के आउट होने के समय भारत का स्कोर 247/9 रन था. यहां से वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर भारत को 263 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. सुंदर ने 36 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत का आखिरी विकेट आकाश दीप (0) के रूप में गिरा, जो रनआउट हुए.

 जडेजा के 5 और सुंदर के 4 विकेट

पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. चौथे ही ओवर में कीवी टीम को पहला झटका लग गया, जब डेवोन कॉन्वे तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. कॉन्वे ने 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए.

कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15/1 रन था. इसके बाद टॉम लैथम और विल यंग ने 44 रनों की पार्टनरशिप की. वॉशिंगटन सुंदर ने लैथम (28 रन) को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. सुंदर ने इसके बाद रचिन रवींद्र को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई. रचिन 5 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

यहां से डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप हुई. रवींद्र जडेजा ने इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. जडेजा ने पहले विल यंग को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

यंग ने चार चौके और दो सिक्स की मदद से 138 गेंदों पर 71 रन बनाए. फिर जडेजा ने 45वें ओवर ही टॉम ब्लंडेल को भी बोल्ड कर दिया, जो खाता नहीं खोल सके. ब्लंडेल के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 159/5 रन था. जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स (17 रन) को भी सस्ते में आउट कर दिया.

रवींद्र जडेजा ने इसके बाद ईश सोढ़ी (7 रन) और मैट हेनरी (0) को एक ही ओवर में चलता कर पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए. जडेजा ने 14वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लिया है. फिर न्यूजीलैंड को नौवां झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा, जो सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे.

मिचेल ने 129 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. आखिर में सुंदर ने एजाज पटेल (7 रन) को आउट करके कीवी टीम की पहली पारी का अंत कर दिया. सुंदर का पारी में ये चौथा विकेट रहा.

 

Most Popular