Almora Bus Accident : बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 15 की मौत की खबर, 42 लोग सवार थे

Uttarakhand News : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे यात्री बस खाई में गिर (Almora Bus Accident) गई। हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 25 से ज्यादा घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने मीडिया को बताया- सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। 15 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा। वहीं, एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कि अभी 5 से ज्यादा मौतों की सूचना है।

बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित (Almora Bus Accident) हो गई। पलटी खाते हुए करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को रेस्क्यू किया।

बस में सवार थे 35 से ज्यादा यात्री (Almora Bus Accident) 
बस 42 सीटर थी। बस में 35 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस (Bus) से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया जा रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए रवाना हो चुके है, सल्ट पुलिस मौके पर पहुंच गई है, SDRF की टीम को भी रवाना किया है।

हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।