Saturday, November 23, 2024

CG Olympic : छत्तीसगढ़ में चढ़ेगा ओलंपिक का रंग… इन खेलों का होगा आयोजन

Chhattisgarh News :  पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (CG Olympic) का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज 17 जुलाई हरेली त्योहार के दिन से होगा.

ads1

दलीय व एकल श्रेणी में 16 तरह के पारंपरिक खेल (CG Olympic) को शामिल किया गया है. जिसमें पहली बार रस्सीकूद एवं कुश्ती भी शामिल हैं. लगभग दो माह 10 दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता छह चरणों में आयोजित होगी. इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे.

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (CG Olympic) प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी यानी कंचा जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं.

वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं.

17 से 22 जुलाई तक नॉकआउट : राजीव युवा मितान क्लब से प्रतियोगिता (CG Olympic) की शुरूआत होगी. 17 से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से यह खेल होगा, वहीं दूसरा जोन स्तर है, जिसमें आठ राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा.

इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा. विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन सात अगस्त से 21 अगस्त तक होगा. जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से चार सितंबर तक होगा.

संभाग स्तर पर आयोजन 10 से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा.

 

40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक (CG Olympic) में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है. इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे.

इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. एक बार फिर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का रंग चढ़ने वाला है.

प्रथम विजेता को 1000 रूपए : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (CG Olympic) में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रभाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे.

इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाले विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितिय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे.

संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे.

राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular