Chhattisgarh Samachar : बलौदाबाजार, कलेक्टर (Balodabazar Collector) दीपक सोनी ने रविवार को बलौदाबाजार में स्थित नवीन कृषि उपज मंडी और लाहोद उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रबंधकों से समर्थन मूल्य पर धान की अब तक की खरीदी, किसानों की संख्या, धान उठाव और प्रति क्विंटल वजन की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही, उन्होंने मिलरों को धान उठाव में तेजी लाने और हमालों को शासन द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक का भुगतान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर (Balodabazar Collector) ने नवीन कृषि उपज मंडी में रखे धान का वजन इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से कराकर उसकी जांच की और निर्देश दिए कि निर्धारित मात्रा से अधिक धान नहीं लिया जाए। उन्होंने वहां उपस्थित हमालों से पारिश्रमिक भुगतान और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
इसी प्रकार, उपार्जन केंद्र लाहोद में कलेक्टर ने पंजियों में प्रविष्टियों का अवलोकन किया और धान की खरीद, धान उठाव, रकबा समर्पण और धान रखने के स्थानों की जानकारी प्राप्त की।
अब तक 588728 मेट्रिक टन धान की खरीदारी (Balodabazar Collector)
15 नवंबर 2024 से शुरू हुए समर्थन मूल्य के तहत धान की खरीदारी के अंतर्गत 4 जनवरी 2025 तक जिले में 128140 किसानों से 588728 मेट्रिक टन धान खरीदा गया है। इसके लिए किसानों को जिला सहकारी बैंक द्वारा 1354 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा, उपार्जन केंद्रों से 13700 मेट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है।
यह ध्यान देने योग्य है कि जिले में 1 लाख 67 हजार 787 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। उनके धान की खरीदारी जिले की 129 समितियों के 166 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से की जाएगी।