Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में हसौद तहसील अंतर्गत कुटराबोड के राजस्व निरीक्षक (Acb Raid) बद्री नारायण जांगड़े को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोप है कि जांगड़े ने सीमांकन के बदले किसान भरतलाल चंद्रा से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 45 हजार रुपये में तय हुआ। किसान ने यह मामला एसीबी (Acb Raid) बिलासपुर में दर्ज कराया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने उसे पकड़ा।
घटना का पूरा विवरण (Acb Raid)
ग्राम भातमाहुल के किसान भरतलाल चंद्रा ने अपनी 7-8 एकड़ भूमि के सीमांकन के लिए हसौद तहसील अंतर्गत कुटराबोड के राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े को आवेदन दिया था।
निरीक्षक ने इसके बदले किसान से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। जब किसान ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो सौदा 45 हजार रुपये में तय हुआ। हालांकि, किसान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाते हुए इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर में कर दी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी निरीक्षक केशव नारायण आदित्य के नेतृत्व में एक टीम ने इस मामले की गहन जांच की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार रुपये लेते समय जांगड़े को पकड़ने की योजना बनाई गई।
रंगे हाथों गिरफ्तार (Acb Raid)
राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े ने किसान को जैजैपुर तहसील कार्यालय में बुलाया था, जहां उसने रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 30 हजार रुपये लिए। जैसे ही किसान ने रंगे हाथों नोटों को सौंपा और कमरे से बाहर निकला, वैसे ही एसीबी की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई (Acb Raid)
गिरफ्तारी के बाद राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को सक्ती न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसीबी का बयान (Acb Raid)
इस मामले में एसीबी बिलासपुर के निरीक्षक केशव नारायण आदित्य ने बताया
“हसौद तहसील के कुटराबोड के राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े ने किसान भरतलाल चंद्रा से जमीन सीमांकन के लिए रिश्वत की मांग की थी। किसान ने जब यह रकम देने में असमर्थता जताई, तो 45 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। किसान की शिकायत पर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।”
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्ती (Acb Raid)
छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस कार्रवाई से आम जनता में यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि इस प्रकार की कार्रवाई से अन्य भ्रष्ट अधिकारियों में भय का माहौल बनेगा और भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आएगी।
आम जनता को भी इस प्रकार की घटनाओं की शिकायत करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है ताकि सरकारी विभागों में पारदर्शिता बनी रहे।