Korea Rice Smuggling Action : अवैध धान परिवहन व भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, वाहन व सैकड़ों बोरी धान जब्त

Illegal Paddy Transport Korea : कोरिया जिले में अवैध धान परिवहन (Korea Rice Smuggling Action), भंडारण एवं धान खरीदी में अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विगत मंगलवार को ग्राम रनई में वाहन क्रमांक सीजी-16-सीएफ-2949 को अवैध रूप से धान ले जाते हुए पकड़ा गया। वाहन चालक सतनारायण साहू पिता मालिकचंद साहू के कब्जे से अवैध धान (Rice Theft Korea) जब्त कर वाहन सहित थाना पटना की सुपुर्दगी में दिया गया।

इसी दिन धान खरीदी केंद्र (Korea Rice Smuggling Action) जामपारा में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से लाया गया 384 बोरी धान (लगभग 160 क्विंटल), दो ट्रैक्टर एवं एक माजदा 407 वाहन को अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) की उपस्थिति में जब्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। यह धान बड़गांव निवासी माधोराम पिता सोनसाय द्वारा लाया गया था।

सत्यापन के दौरान शिवम एग्रो राइस मिल (Paddy Procurement Korea) में पिछले वर्ष का 735 क्विंटल धान भौतिक रूप से अनुपलब्ध पाया गया। वहीं चालू वर्ष में अब तक 4400 क्विंटल धान का उठाव दर्ज किया गया, जो मिल में भौतिक रूप से मौजूद पाया गया। इसी प्रकार मोहित राइस मिल के भौतिक सत्यापन में पिछले वर्ष का 500 क्विंटल धान कम पाया गया। चालू वर्ष में अब तक 2780 क्विंटल धान का उठाव दर्ज किया गया, जो मिल में उपलब्ध था। इसके अलावा मिल द्वारा पिछले दो माह का विद्युत बिल भुगतान लंबित पाया गया।

बुधवार को तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर सोनहत द्वारा सोनहत और रजौली समितियों की मौके पर जांच की गई। जांच के दौरान सोनहत समिति से 25 बोरी (10 क्विंटल) अमानक धान (Grain Quality Violation Korea) जब्त कर समिति परिसर में सुरक्षित रखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि सोनहत एवं रजौली दोनों समितियाँ (Korea Rice Smuggling Action) सैचुरेट हो चुकी हैं, जिससे शीघ्र धान उठाव की आवश्यकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी एवं परिवहन में किसी भी प्रकार की अनियमितता (Illegal Paddy Transport Korea) बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Korea Rice Smuggling Action  एक वाहन से अवैध धान जब्त

 

कोरिया जिले में प्रशासन ने अवैध धान परिवहन (Korea Rice Smuggling Action) और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। ग्राम रनई में एक वाहन से अवैध धान जब्त किया गया। जामपारा केंद्र में 384 बोरी धान, दो ट्रैक्टर और एक माजदा वाहन जब्त किए गए। शिवम एग्रो राइस मिल (Paddy Procurement Korea) और मोहित राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें पिछले वर्ष का धान अनुपलब्ध पाया गया। सोनहत समिति से 25 बोरी अमानक धान जब्त किया गया। प्रशासन ने कहा कि धान खरीदी और परिवहन में किसी भी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई (Rice Transport Raid Korea) जारी रहेगी।