Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Car Bomb Blast : अवैध संबंध के शक में कार में किया बम ब्लास्ट, इस तरह बम बनाना सीखा आरोपी

Bhilai Car Blast News : छत्तीसगढ़ के भिलाई कोहका कुरूद रोड पर स्थित महोबिया बिल्डर्स के मालिक की डस्टर कार में मंगलवार शाम को हुए बम ब्लास्ट (Car Bomb Blast) की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली।

यह धमाका अवैध संबंध के शक में किया गया था, और मामले में मुख्य आरोपी देवेन्द्र सिंह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस बम विस्फोट (Car Bomb Blast) को अंजाम देने वाला आरोपी देवेन्द्र सिंह था, जो भिलाई के रामनगर का निवासी है। देवेन्द्र को अपनी पत्नी पूजा सिंह के संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध होने का शक था।

इसी संदेह के चलते उसने यू ट्यूब से रिमोट बम (Car Bomb Blast) बनाने की जानकारी प्राप्त की और अपनी स्कूटी से मौके पर जाकर कार में बम प्लांट किया। बिना ठोस सबूत के केवल शक के आधार पर उसने यह खतरनाक कदम उठाया।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा (Car Bomb Blast)
पुलिस को घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज से बड़ी मदद मिली। 28 जनवरी को शाम सात बजे हुए धमाके के बाद, सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा और उनकी टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एक नकाबपोश युवक को कार के पास बम रखते हुए देखा गया।

इस फुटेज को ध्यान से देखने पर पुलिस ने आरोपी के हुलिए और चाल-ढाल से उसकी पहचान की। जांच में यह सामने आया कि संजय बुंदेला के ऑफिस में कार्यरत पूजा सिंह, देवेन्द्र की पत्नी थी, और शक के आधार पर पुलिस ने देवेन्द्र सिंह को आरोपी माना।

कैसे बनाया गया बम (Car Bomb Blast)
आरोपी देवेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी और संजय बुंदेला के अवैध संबंधों के शक को पुख्ता करने के लिए फ्लैश टैग ऐप का इस्तेमाल किया था, जिससे वह पत्नी की गतिविधियों पर नजर रख रहा था।

संदेह बढ़ने पर उसने यू ट्यूब से रिमोट बम बनाने की वीडियो देखी और एक टाइगर बम तैयार किया। इस बम को बच्चों के खिलौने में फिट कर एक रिमोट कंट्रोल मैकेनिज्म बनाया। घटना वाले दिन उसने बम को कार की खिड़की पर प्लांट किया और फिर रिमोट से ब्लास्ट कर दिया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Most Popular