Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Prem Vivah : नागवार गुजरा बेटी का प्यार, प्रेमी विवाह करने पर कर दिया तेरहवीं संस्कार

Mandsaur News :  मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने जब प्रेमी के साथ प्रेम विवाह (Prem Vivah) कर लिया तो परिवार गुस्सा हो गया. इसके बाद युवती के भाई और पिता ने तेरहवीं की रस्में पूरी कर दी. मामला जिले के शक्करखेड़ी गांव का है. जहां उमेश पाटीदार की बहन जिसका नाम ‘भगवती’ है, वहीं जिले के भीतितरोद गांव के दीपक पाटीदार नामक युवक के साथ चली गई और प्रेम विवाह कर लिया.

इस बात की सूचना जब परिवार वालों को लगी तो यह बात परिजनों को नागवार गुजरी. जिसके बाद भाई और पिता ने 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे घर में युवती की फोटो सामने रखकर तेरहवीं की रस्में पूरी की.किसी के मरने के बाद जिस तरह तेरहवीं का आयोजन किया जाता है, ठीक वैसे परिवार वालों ने युवती की रस्में अदा की.

परिवार वालों ने करीब 5 दिन पूर्व गोरनी पत्रिका के नाम से एक कार्ड छपवाया और रिश्तेदारों में भी वितरीत किया. इतना ही नहीं यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. आपको बता दें कि मंदसौर जिले में हाल ही में यह दूसरा मामला है.

इससे पहले भी मंदसौर के ही दलावदा गांव में एक युवती ने ऐसे ही अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह (Prem Vivah) किया था तो परिवार वालों ने 13वीं का कार्यक्रम किया था. जिसकी खबर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

 

 

Most Popular