Mouni Roy Beach Photos : 38 साल की मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको बीच बेबी मौनी रॉय की बीच की ऐसी फोटोज दिखाएंगे जिसमें वो बीच पर मस्ती के मूड में दिखीं. इन फोटो में मौनी कभी लेटी हुई नजर आईं तो कभी कैमरे के सामने नॉटी मूड में दिखीं. देखिए मौनी रॉय की बाली वकेशन की वो फोटोज जिसने फैंस के दिलों में आग लगा दी थी.
इस तस्वीर में मौनी रॉय बीच पर लेटकर खुले आसमान को निहारते हुए दिख रही है. एक्ट्रेस ने नीले रंग की बिकिनी पहनी हुई है.
मौनी इस फोटो में बीच किनारे लेटी हुई हैं और समंदर की लहरें उनके हुस्न को बार-बार छू रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस का ध्यान कहीं और ही है.
इस फोटो में मौनी समंदर के किनारे पानी के बीचों बीच बैठी हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बालों को बांधा हुआ है और कैमरे पर देखते हुए किलर पोज दे रही हैं.मौनी की जरा ये फोटो देखिए. इस फोटो में मौनी बिकिनी के ऊपर टी-शर्ट पहनी हुई हैं और खुले आसमान के नीचे तेज चलती हवाओं में कहीं खोई हुई हैं और मौसम का मजा ले रही हैं.इस तस्वीर में मौनी पानी के अंदर है और कातिलाना नजरों से तीर चला रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार टीवी पर ‘शो टाइम’ में नजर आई थीं.
इस प्रिंटेड बिकिनी में मौनी रॉय बीच किनारे अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. ब्लैक सनग्लासेस पहने वे कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं.
पिंक कलर की बिकिनी के साथ मैचिंग केप और व्हाइट बॉटम पहने मौनी काफी जबरदस्त दिख रही हैं.
मौनी रॉय ट्रेडिशनल लुक में भी लोगों को अपना दीवाना बना लेने का हुनर रखती हैं.
रॉयल ब्लू कलर के इस डिजाइनर बैकलेस गाउन से नजरें हटाना मुश्किल है. इस ड्रेस के साथ हैवी जूलरी और मोगरे के फूलों का गजरा पहने मौनी का ये लुक इंडो प्लस वेस्टर्न का कॉम्बिनेशन है.
ब्लैक कलर के इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट पहने मौनी रॉय काफी सिंपल और हसीन दिख रही हैं. लाइट मेकअप और बिना किसी जूलरी के भी वे बेहद क्लासी दिख रही हैं.