Chitrangada Singh : चित्रांगदा सिंह ने ब्लू गाउन पहन हॉटनेस से धड़काया दिल

Chitrangada Singh Hot Photo : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह एक ब्लू कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक इतना कातिलाना है कि सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.Previewचित्रांगदा ने अपने इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए खुले बालों के साथ लाइट मेकअप किया है. उन्होंने इस लुक को पूरा करने के लिए इयररिंग्स और हाई हील्स पहने हुए हैं. Previewउनकी इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. चित्रांगदा की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप कितनी खूबसूरत हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “आपकी हॉटनेस से तो तापमान बढ़ गया.” तीसरे यूजर ने लिखा, “आप हमेशा की तरह ग्लैमरस लग रही हैं.” चित्रांगदा सिंह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में दिखाई देंगी.Preview

Preview

बी टाउन की सबसे गॉर्जियस एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें चित्रांगदा सिंह का नाम जरूर शामिल होगा। अपने गुड लुक्स और बेबाक खूबसूरती के जरिए अक्सर चित्रांगदा हमेशा लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं।

Previewचित्रांगदा सिंह इंडस्ट्री की उन अदाकारों में शामिल हैं, जो अपनी बेबाक खूबसूरती के दम पर हर किसी को दीवाना बना सकती हैं। साल 2005 में आई ‘हजारों ख्वाहिश ऐसी’ मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं चित्रांगदा किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं।Previewअपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा से चित्रांगदा सिंह लाइमलाइट में रही हैं। इस बीच हम एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को लेकर आए हैं, जिनको देखने के बाद आप भी उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे।Preview

चित्रांगदा सिंह ने साल 2001 में भारतीय गोल्फर खिलाड़ी ज्योति रंधावा के साथ शादी रचाई थी, हालांकि शादी के 13 साल बाद इन दोनों की राहें हमेशा के लिये जुदा हो गईं और 2014 में ज्योति और चित्रांगदा का तलाक हो गया। लेकिन इस दौरान चित्रांगदा सिंह एक बेटे की मां भी बनीं, जिसका नाम जोरावर रंधावा है।Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

Snapinsta app 379299110 18385919257052712 6393709636092634789 n 1080

Snapinsta app 379130936 18385919260052712 5714796971475325287 n 1080

Snapinsta app 275562598 130722542836929 7343297105304659854 n 1080

Chitrangda Singh

Chitrangda Singh instagram

Chitrangda Singh movies

Chitrangda Singh hot look

 

https://www.instagram.com/p/C97jlzcox5s/

https://www.instagram.com/p/C916VIoPGMp/

https://www.instagram.com/p/C8UO8WgvSaQ/

https://www.instagram.com/reel/C79PXUNPDLX/

https://www.instagram.com/reel/C76jolSPQre/

https://www.instagram.com/p/C7yOIZMvEwz/

https://www.instagram.com/reel/C68uGtkPC3h/

https://www.instagram.com/p/C6BEKh9PjkF/

https://www.instagram.com/p/C5Al4ZSI-hH/

https://www.instagram.com/p/C42biu1Plo6/

https://www.instagram.com/p/C4u3jT4v2vB/

https://www.instagram.com/p/C4XQp3SPd0A/

https://www.instagram.com/reel/C89dJJYSaSz/