Monalisa : मोहिनी लुक में छाई मोनालिसा, ग्लैमरस लुक देख फैंस की धड़कनें बढ़ी

Monalisa Photoshoot : सोशल मीडिया सेंसेशन और भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. यही वजह है कि लोग उनके बारे में जानना और इनके पोस्ट को देखना काफी पसंद करते है. फैंस को मोनालिसा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में मोनालिसा ने कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. Previewमैरून कलर के मोहिनी लुक में मोनालिसा (Monalisa)काफी सुंदर और ग्लैमरस नजर आ रही है. इन्होंने अपने इस लुक में बालों को खुले रखते हुए, उसमें कर्लर किया हुआ है. Previewकलाई में चूड़ियां, उंगलियों में रिंग्स और नाखूनों में उन्होंने मैरून कलर के नेल पेंट को लगाया है. वहीं इनके मेकप की बात करें तो इन्होंने लाईट सा मेकअप किया हुआ है.Previewमैरून कलर की मोहिनी ड्रेस में मोनालिसा ने अपने माथे पर लाल रंग की बड़ी बिंदी को लगाया है. जो कि इनके लुक में बांगाली टच और कल्चर को ऐड कर रहा है. Previewमोनालिसा ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साक्षा करते हुए कैप्शन में लिखा ‘मोहिनी आ रही है’. मोनालिसा के इन तस्वीरों को इनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. Previewहमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली मोनालिसा, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती है. यहीं वजह है कि इनके इंस्टाग्राम पर 5.7 मिलियन फॉलोअर्स है. इनके फैंस को इनके पोस्ट का बेसबरी से इंतजार रहता है.Preview

Preview

Preview

Preview

Preview

https://www.instagram.com/p/C-cOagJSG-Q/

https://www.instagram.com/reel/C-XqqTzyIbR/

 

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा ने हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने “आयी नई” में अपनी अदाओं से सबको मदहोश कर दिया है. गाने में मोनालिसा का मोहिनी अवतार देख फैंस के दिलों पर बिजलियां गिरी हैं. गाने में मोनालिसा ने मैरून कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना हुआ है. एक हाथ में चूड़ियां, माथे पर बिंदी, खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ उनका लुक बेहद आकर्षक है. मोनालिसा ने गाने में कई किलर पोज दिए हैं, जिससे उनके फैंस के दिलों पर छुरियां चल रही हैं.

https://www.instagram.com/p/C-W8I3JSJUb/

https://www.instagram.com/reel/C-Poq6PyeIa/

https://www.instagram.com/p/C-Kx_TKyWeI/