Priyanka Chahar Choudhary Hot Pics : एक्ट्रेस व बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. साथ ही उनके फैंस भी उन्हें दिलो जान से चाहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें ठहर जाएंगी. प्रियंका ने फ्लोरल क्रॉप टॉप पहना है, लाइट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने हेयर ओपन रखे हैं और सेक्सी पोज दे रही हैं.
एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें देख यूजर्स बावले हो उठे हैं और कमेंट बॉक्स पर फायर इमोजी व रेड हार्ट इमोजी की बारिश करने में जुट गए हैं.
अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी टेलीविजन की दुनिया में अपना अच्छा खासा पहचान बना चुकीं हैं। प्रियंका चाहर चौधरी को देश भर में पहचान “बिग बॉस” की वजह से मिली।
प्रियंका चाहर चौधरी “बिग बॉस 16” में नजर आईं थीं, बिग बॉस 16 का हिस्सा बनकर प्रियंका ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, वह टॉप 3 फाइनलिस्ट भी बनीं थीं, लेकिन विनर नहीं बन पाईं थीं। प्रियंका चाहर चौधरी का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम “बार बार” है। इस गाने में प्रियंका चाहर चौधरी के साथ कथित बॉयफ्रेंड अंकित गुप्ता नजर आ रहें हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं।
https://www.instagram.com/reel/C9u7jliMFTx/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9rqBSDqDXt/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9rPKtuRy_o/?hl=hi
https://www.instagram.com/reel/C9pK8njSBUq/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C81OcmEqBSq/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C8hVGCRyfDs/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C8faT8XSrrq/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C8CeWUdy78q/?hl=hi
https://www.instagram.com/reel/C7yTn1aRGTu/?hl=hi
https://www.instagram.com/reel/C7wLVN_hggI/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C7v5uCTRN2c/?hl=hi
