Team India Reached Chhattisgarh : भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया बुधवार को रायपुर (Team India Reached Raipur ) पहुंच गई है। एयरपोर्ट से सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ी जैसे ही बाहर निकले, फैंस का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लग्जरी बस से कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को होटल ले जाया गया है।
1 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज 2-1 पर है। भारतीय टीम रायपुर (Team India Reached Raipur ) में मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
1 दिसंबर को रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके पहले जनवरी में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मात दी थी। हालांकि इस स्टेडियम में IPL और रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग के कई मुकाबले हो चुके हैं।
रायपुर में 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होने जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी 90 सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ क्रिकेट मैच देखने जाएंगे। सूत्रों की माने तो इसके लिए टिकट भी ले लिए गये हैं। उस दिन सीएम ने प्रदेश भर के प्रत्याशियों के साथ मैच देखने जाएंगे।
सीएम भूपेश के साथ उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो अकबर समेत सभी केबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा।