Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ ग्रामीण हो रहे परेशान , नहीं मिल रहा सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का लाभ

 

ads1

देश में बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल आम नागरिकों को जोर का झटका दे रही है. दिनों-दिन बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक सामानों का इस्तेमाल बढ़ रहा है. लोग सुविधाओं के लिए महंगी बिजली इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है, ऐसा देश का एक ऐसा राज्य छत्तीसगढ़ जहाँ बिजली बिल हाफ योजना की शुरुवात की गई है. लेकिन इस योजना के चलते छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली के दाम के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

 

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का दावा किया था. लेकिन आज तक कोई बिजली बिल हाफ नहीं हुआ है.जबकि बिजली की दरें और अधिक आ रही है. कांग्रेस की सरकार नहीं थी तब महीने में 60 रूपये बिजली बिल आता था. पर अब हर महीने 100 रुपये से ज्यादा बिजली बिल भी देना पड़ रहा है. ग्रामीण लोगों ने कहा कि बिजली बिल में कोई कटौती महसूस नहीं हो रही है. किसी का बिजली बिल हाफ नहीं हुआ है. मेरा यहाँ 540 रुपया आया था आज ही देखा 2000 रुपया से पार हो गया है.

 

छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य था. कभी बिजली कटौती नहीं होती थी गांव शहर व्यपारियो सभी को 24 घंटे बिजली मिलती थी.इससे लेकिन बिजली बिल ज्यादा आने लगा कटौती शुरू हो गई. वही ग्रामीण ने जानकारी दी कि किसी का बिजली बिल हाफ नहीं आ रहा. पहले जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी. तब 500 रुपये हर महीने बिजली आता था. पर अब इस कांग्रेस सरकार के आने से 750 हर महीने बिजली बिल आ रहा है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular