Friday, November 22, 2024

कांग्रेस सरकार ने नहीं किया कोई विकास , ग्रामीण में दिखा आक्रोश

 

ads1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क में लगे हुए है.इस बीच छत्तीसगढ़ के ग्रामीण में इलाकों के लोगों ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारे गांव का विकास नहीं किया है. जबकि गांव और पिछड़ा होते चला जा रहा है. यहाँ पर क्राइम और बढ़ गया है.शराबख़ोरी और गुंडागर्दी भी बढ़ गई है. बच्चे महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है.

वही अहिवारा के एक ग्रामीण ने बताया कि इस गांव में इन 5 सालों में कोई भी विकास नहीं हुआ है. गांव में मतदान का मतलब विकास होता है. लेकिन इस सरकार ने जितना गांव का विकास होना चाहिए उतना कुछ भी नहीं किया है. गांव में कई साल से सेप्टिक बना हुआ है. लेकिन यह अब तक शुरू नहीं हुआ है. कई साल से ताला लगा हुआ है. पता नहीं कब यह ताला खुलेगा.

रोड का सीसीकरण हुआ पर नाली नहीं बनी

गांव में रोड का सीसीकरण तो किया गया है. लेकिन रोड के साइड में नाली का निर्माण होना था. वह आज तक इस गांव में कोई भी गली मोहल्ला में नही हुआ आप जाकर देख सकते है. इस सरकार ने विकास ने नाम पर लोगों को सिर्फ ठगा है.

इंदिरा आवास में होती है छटनी

ग्रामीण ने बताया कि वही इंदिरा आवास के लेकर ग्रामीणों ने बी बताया कि इस योजना में गांव के लोगों की छटनी की जाती है. किसे यह आवास देना है और किसे नहीं देना है. मुझे तो अब तक ये कांग्रेस सरकार की उपलब्धि कुछ समझ नई है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular