Tuesday, February 4, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांच एजेंसी ने कबीरधाम के एसपी डॅा.अभिषेक पल्लव से पांच घंटे पूछताछ के बाद रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से पूछताछ की।

 

 

महादेव आनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने जांच तेज कर दी है।

 

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने डॅा.अभिषेक को पहले वाट्सएप पर नोटिस भेजा। इसके बाद काल कर सूचना भी दी। गुरुवार दोपहर 12 बजे रायपुर के पचपेड़ी चौक स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे अभिषेक पल्लव से लंबी पूछताछ चली।

 

 

बताया जा रहा है कि ईडी ने अभिषेक से दुर्ग में तैनाती के दौरान महादेव एप के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी ली। ईडी ने उनसे एक मीडिया संस्था के स्टिंग आपरेशन के बारे में भी पूछा। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे ईडी कार्यालय बुलाया गया था।

 

लंबी पूछताछ में उनसे महादेव एप के कथित संचालक शुभम सोनी की ओर से इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो को लेकर पूछा गया। उक्त वीडियो में शुभम ने उनका (प्रशांत अग्रवाल) और अन्य लोगों का नाम लिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने शुभम से कभी भी बात करने से इन्कार किया और उसके आरोपों पर अपना पक्ष रखा।

Most Popular