Bhatapara News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा शहर से लगे सुरजपुरा गांव में बीती रात चोरों ने एक किसान के घर से 30 बकरियां और बकरे चुरा (Bakri Chori) लिए। इस सुनियोजित चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।
सुरजपुरा निवासी मुन्ना वर्मा, जो खेती के साथ बकरी पालन भी करते हैं, ने 28 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे अपनी बकरियों और बकरों को कोठे में बंद कर दिया था।
रात 10 बजे खेत से लौटने के बाद भी सबकुछ सामान्य था, लेकिन सुबह उठने पर उन्होंने पाया कि उनके कमरे के दरवाजे पर बाहर से सांकल लगी हुई थी। किसी तरह खिड़की से बाहर निकलकर उन्होंने दरवाजा खोला और कोठे में जाकर देखा तो 14 बकरियां, 8 बकरे और 8 पठरू गायब थे।
रंग-बिरंगे जानवर गायब (Bakri Chori)
चोरी हुए जानवरों में काले, खैरे, खैरी, लाल और सफेद रंग के बकरे-बकरियां शामिल थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.80 लाख रुपए बताई जा रही है। मुन्ना वर्मा ने घटना की शिकायत भाटापारा ग्रामीण थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गिरोह का हाथ, चुनावी साजिश का शक
गांववालों को शक है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है, जो सुनियोजित तरीके से पशु चोरी करता है। चूंकि त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव नजदीक हैं।
ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने इन बकरों को चुनावी पार्टियों में खपाने के लिए चोरी किया होगा। इससे पहले करही बाजार और बलौदा बाजार में भी पशु चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बकरियों की चोरी पहली बार हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में सुराग तलाश रही पुलिस (Bakri Chori)
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी लाखेश केवट ने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने इलाके की रेकी की होगी और वारदात को अंजाम देने के लिए एक बड़े वाहन का इस्तेमाल किया होगा। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।