Sunday, April 27, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Wildlife Viral Video : बैठे थे ‘जंगल के राजा’, पीछे से आए गेंडे, नजर पड़ते ही नाप ली पतली गली!

Amazing Wildlife Video : शहरों में रहने वाले लोगों को लगता है कि जंगल की दुनिया कितनी बेहतरीन होती होगी. हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच रहना जंगली जानवरों (Wildlife Viral Video) के लिए कितना दिलचस्प होता होगा. हालांकि ऐसा नहीं है, इनकी ज़िंदगी में तो हर पल अपनी जान बचाने का ही चैलेंज होता है. कब-कौन और किसे मारकर खा जाए, कुछ तय नहीं होता और हर वक्त अलर्ट रहना पड़ता है.

जंगल में जिसकी तूती बोलती है, वो जंगल का राजा माना जाने वाला शेर ही है. वो इतना ताकतवर और खूंखार होता है कि किसी भी जानवर का शिकार कर सकता है. हालांकि जो वीडियो (Wildlife Viral Video) इस वक्त वायरल हो रहा है, उसमें शेर की हरकत देखकर आप उसे शेर मानने से ही इनकार कर देंगे.

वायरल हो रहे वीडियो (Wildlife Viral Video) में देखा जा सकता है कि दो शेर बड़े ही आराम से जंगल की कच्ची सड़क पर बैठे हुए हैं. इसी दौरान पीछे की तरफ से दो गैंडे आते हुए दिखाई देते हैं. किसी ने कल्पना ही नहीं की होगी कि शेर, गैंडों को देखकर इस तरह पीछे हो जाएंगे. हालांकि जैसे ही शेरों की नज़र गैंडों पर पड़ती है, वो वहां से चुपचाप उठते हैं और उन्हें रास्ता देते हुए बगल से निकल जाते हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 98 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया और हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. लोगों ने कमेंट करके इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ यूज़र्स ने कहा- ‘ये बूढ़े शेर हैं, इनकी दाढ़ी काली है’ वहीं अन्य यूज़र्स का रहना था कि वो शिकार के मूड में नहीं हैं.

Most Popular