Thursday, December 5, 2024

Mahima Chaudhry : पहली फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, फिर तलाक और कैंसर के बाद डूबा करियर, अब ‘इमरजेंसी’ से वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस

Mahima Chaudhary Comeback Movie : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने करियर के पीक पर ही अचानक एक्टिंग छोड़ दी थी। इसमें मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) भी शुमार हैं। लेकिन अब जल्द ही वह कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से कमबैक करने वाली हैं।

ads1
mahima chaudhry
mahima chaudhry
mahima chaudhryबता दें कि, महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)साल 2006 में महिमा ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। इसके बाद साल 2007 में बेटी अरियाना मुखर्जी को जन्म दिया। लेकिन शादी में कुछ दिक्कतों की वजह से 2013 में कपल का तलाक हो गया था।
mahima chaudhryतलाक के दर्द से महिमा चौधरी बाहर आती कि वह कैंसर का शिकार हो गईं। 2022 में महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी। उन्होंने कई सालों तक इसका इलाज कराया जिसकी वजह से वह अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। हालांकि अब महिमा पूरी तरह से ठीक हैं।
mahima chaudhryमहिमा चौधरी ने सुभाष घई की फिल्म परदेस से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी हुई थी और फिर इंडस्ट्री में उनकी किस्मत चमक गई। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड में आने से पहले महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी था।
mahima chaudhryमहिमा चौधरी को डायरेक्टर सुभाई घई ने नाम बदलने की सलाह दी थी और एक्ट्रेस के करियर में उनको ये सलाह काम भी आई। अब हर कोई उन्हें इसी नाम से जानता है। खैर अब लंबे ब्रेक के बाद जल्द ही महिमा फिर से फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।
mahima chaudhryबता दें कि, महिमा चौधरी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में वह पुपुल जयाकर के रोल में नजर आएंगी जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। इसमें एक्ट्रेस को पहचानना काफी मुश्किल है। ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular