Baramkela News : राजस्व, ये सरकार का वो विभाग है, जिसमें सबसे ज्यादा कामकाज किसानों को होता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षो में ये विभाग ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की दलदल में घुसा हुआ है। इस विभाग में बिना चढ़ावा कोई काम नहीं होता। जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र तक बनवाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। बंटाकन व नामांतरण और सीमांकन जैसे मामले के लिए तो हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति अपनाया है। इसके तहत न सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, बल्कि लोगों को सहूलियत देने के लिए पूरे प्रदेश में राजस्व पखवाड़ा के तहत छह से 20 जुलाई तक सभी जिलों के ग्रामों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से बी-1, खसरा के नकल एवं किसान किताबों के आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जा रहा है।
इसी तरह आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्त आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि एवं शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। शिविर में प्राप्त होने वाले फौती नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही ऑनलाईन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन, पंचनामा आदि की प्रविष्टि एवं मौके पर ईश्तहार जारी कर पक्षकारों को तामिल कराया जाकर प्रकरणो का निराकरण किया जा रहा है।
प्रदेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत अंतर्गत साल्हेओना में शनिवार छह जुलाई को राजस्व लगाए गए। साल्हेओना में आयोजित शिविर में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर कुल 51 मामलों का निराकरण किया गया तथा 04 मामले लंबित है, जिन्हें जल्द ही निराकृत करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। इस शिविर में सालों से लंबित मामलों के निराकरण के लिए किसान इधर से उधर भटक रहे थे, लेकिन शिविर में एक झटके में काम हो गया। जिस पर किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।
राजस्व पखवाड़ा में इनकी रही उपस्थिति : साल्हेओना में आयोजित शिविर में सरिया तहसीलदार शनि कुमार पैंकरा, राजस्व निरीक्षक गोपाल सिंह पोर्ते, सहायक ग्रेड 02 लखेश्वर सिंह मण्डावी, सहायक ग्रेड 03 अमन प्रधान, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील प्रधान, लोकसेवा आपरेटर विजय शंकर रात्रे, सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल, जनपद पंचायत सदस्य शुकदेव दुआन, व्याख्याता अवधराम बेहरा, सचिव मनोज कुमार रात्रे, बिलाईगढ़ सरपंच हेमसागर सारथी, बरगांव सरपंच भुवन विजय मालाकार के अलावा भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।