Saturday, February 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diamond Smuggler : 30 हीरों के साथ 3 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gariaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा पुलिस तीन हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चंद्रशेखर ठाकुर, आनंद मरकाम और सदाराम ओटी के पास से 30 हीरे बरामद हुए हैं। तीनों आरोपित हीरे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे।

 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति दो अलग-अलग दोपहिया वाहन में ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर से निकले हैं। तीनों के पास भारी मात्रा में हीरा रखा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को दी गई।

एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर सूचना के आधार पर सड़क पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान दो बाइक में तीन व्यक्ति आ रहे थे, मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्हें रोककर पूछताछ की गई।

जिस पर तीनों ने अपना नाम चंद्रशेखर ठाकुर, आनंद मरकाम और सदाराम ओटी बताया। तीनों की तलाशी लेने पर चंद्रशेखर ठाकुर के पास से 30 नग छोटे-बड़े हीरे बरामद किए गए। तीनों आरोपितों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

मैनपुर में हीरा का खदान : गरियाबंद जिले के मैनपुर के पहलीखांड और भेजराड़िही के जंगलों में हीरा खदान है। जहां से तस्कर आसानी से हीरा निकालकर तस्करी करते हैं। पुलिस तस्करों पर नजर रखती है फिर भी कई तस्कर आसानी से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं।

ऐसा माना जाता है कि बारिश के समय सबसे ज्यादा अवैध रूप से हीरा खनन का काम होता है। बारिश में हीरा आसानी से मिलने के कारण तस्कर इसे निकालकर दूसरे शहरों में बेचते हैं।

Most Popular