India vs Zimbabwe 1st T20I Live Score : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई (शनिवार) को हरारे में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन वह इस छोटे टारगेट को भी हासिल नहीं कर पाई. भारतीय टीम 19.5 ओवरों में 102 रनों पर ही सिमट गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारतीय टीम की ये महज तीसरी हार रही.
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम का ये पहला मुकाबला रहा. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ये भारत का पहला मैच रहा. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था. ऐसे में शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 115 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे की ओर से क्लाइव मडांडे ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और चार चौके जड़े. इसके अलावा डियोन मायर्स ने 23, ब्रायन बेनेट ने 22 और वेस्ली मधेवेरे ने 21 रनों का योगदान दिया. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सका. भारत की ओर से स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर आखिर में 27 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी 8 कोई भी बैटर 7 से ज्यादा रन नहीं बना सका।
टीम इंडिया को 12 बॉल पर 18 रन की जरूरत थी। यहां ब्लेसिंग मुजरबानी ने 19वें ओवर में 2 ही रन दिए। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। वॉशिंगटन सुंदर ने पूरी कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वह 27 रन बनाकर तेंदाई चतारा का शिकार हुए, चतारा ने 3 विकेट लिए।