Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

T20 World Cup Final : जहां होगा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, जानिए वहां कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका का र‍िकॉर्ड

T20 World Cup 2024 Final Ind vs SA : मेहरबान, कद्रदान…तो वो तारीख आ गई है, जब टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल (T20 World Cup Final) होना है. फाइनल में वो दो टीमें पहुंची हैं जो टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. भारत और साउथ अफ्रीका को इस टी20 वर्ल्ड कप में कोई भी नहीं हरा सका है.

ऐसे में ज‍िस ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में T20 वर्ल्ड कप का यह फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. वहां भारत का रिकॉर्ड कैसा है, साउथ अफ्रीका ने यहां क्या क‍िया है.

भारत ने यहां कुल 3 टी20 मैच खेले हैं. इसमें 2 मुकाबलों में उसे हार तो महज 1 में जीत मिली है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी इस मैदान पर 3 टी20 मुकाबले खेल चुकी है. जहां प्रोटीज टीम 2 में जीती है तो 1 में उसे हार मिली है.

Also Read  बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मैच में तीन रन से हराया, आखिरी गेंद पर हुआ जबरदस्त ड्रामा

भारत के ल‍िए बारबाडोस में एकमात्र टी20 मैच में जीत हाल में 20 जून को मिली, जब उसने अफगान‍िस्तान को 47 रनों से मात दी थी. भारत ने यहां सबसे पहला टी20 मुकाबला 7 मई 2010 को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ खेला था, तब कंगारू टीम ने 49 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ 9 मई 2010 को मुकाबला खेला, जहां उसे 14 रनों से श‍िकस्त झेलनी पड़ी.

Also Read  Asia Cup 2024 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका ने ब्रिजटाउन के इस मैदान आख‍िरी और पहली बार साल 2010 में खेला था. उसने तीनों ही मुकाबले तब मई में खेले थे. प्रोटीज टीम ने अपना पहला मुकाबला यहां 5 मई 2010 को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ खेला, जहां उसे 59 रनों से जीत मिली.

फ‍िर 6 मई को हुए मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड को 13 रन से श‍िकस्त दी. इंग्लैंड के ख‍िलाफ साउथ अफ्रीका को 8 मई को हुए मैच में 39 रनों से हार मिली. साउथ अफ्रीका के यह सभी मैच उस साल वेस्टइंडीज में आयोज‍ित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2010 का हिस्सा थे.

वहीं भारत और साउथ अफ्रीका की भ‍िड़ंत इस मैदान पर कभी भी नहीं हुई है. ऐसे में यह भी एक द‍िलचस्प संयोग है, क्योंकि दोनों ही देश इस मैदान पर सीधे टी20 वर्ल्ड का ग्रैंड फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगे. वहीं खास बात यह भी है कि दोनों ही टीमें इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही  हैं.

Also Read  WI Vs SA : सांसें रोक देने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज की हार, टूटा घर पर ट्रॉफी जीतने का सपना

रोहित बिग्रेड ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर तो साउथ अफ्रीका ने अफगान‍िस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल (T20 World Cup Final) में जगह बनाई.

 

 

 

 

Most Popular